सीधे-सादे और कूल नजर आने वाले अर्जुन कपूर अब बॉलीवुड के नॉटी बॉय बन चुके हैं. आए दिन वह किसी ना किसी एक्ट्रेस की टांग खींचते दिख ही जाते हैं. कुछ दिन पहले अर्जुन ने कटरीना कैफ की तस्वीर पर फनी कमेंट किए थे.

दरअसल, हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर आलिया भट्ट ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बेटे यश जौहर को राखी बांधी. आलिया ने इसकी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. आलिया ने लिखा, 'मेरा ब्यूटीफुल बेबी ब्रदर, आहहहह इसका चेहरा देखो'. आलिया के इस कैप्शन पर अर्जुन खुद को चुटकी लेने से नहीं पाए. अर्जुन ने लिखा- 'हम्म्म वैसे वो इतना भी एक्साइटेड नहीं लग रहा...'



दरअसल, हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर आलिया भट्ट ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बेटे यश जौहर को राखी बांधी. आलिया ने इसकी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. आलिया ने लिखा, 'मेरा ब्यूटीफुल बेबी ब्रदर, आहहहह इसका चेहरा देखो'. आलिया के इस कैप्शन पर अर्जुन खुद को चुटकी लेने से नहीं पाए. अर्जुन ने लिखा- 'हम्म्म वैसे वो इतना भी एक्साइटेड नहीं लग रहा...'

0 comments:
Post a Comment