E&E NEWS
18/08/2018
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड बुधवार यानि की 15 अगस्त को देशभर में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। बता दें, 25.25 करोड़ की शानदार कलेक्शन के साथ यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है। वहीं, शुक्रवार को यानि की तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली है। बता दें, 25.25 करोड़ की शानदार कलेक्शन के साथ यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है। वहीं, शुक्रवार को यानि की तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म का कुल कलेक्शन अब लगभग 40 करोड़ का है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभक्ति के फ्लेवर के साथ परोसी गई। साथ ही अक्षय कुमार, विनीत कुमार सिंह, अमित साथ, कुणाल कपूर ने शानदार परर्फोमेंस से सभी के दिल जीत लिए
ट्रेड पंडितों की मानें तो शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन फिर से डबल आंकड़े में आने वाला है। गोल्ड 5 दिनों में 70 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर जाएगा। वहीं, सोमवार की कमाई के साथ गोल्ड पैडमैन की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगा। खास बात है कि अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। लिहाजा, गोल्ड के पास कमाने के लिए काफी लंबा समय है।
shikha verma report
0 comments:
Post a Comment