सलमान खान की इस बहन को नहीं देखा होगा आपने


मुम्बई



Image result for सलमान खान SMILING


बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई सलमान खान का दोस्त बनने के लिए परेशान रहता है । लेकिन इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनसे सलमान ने खुद आगे बढ़कर दोस्ती की है । इतना ही नहीं, उन्हें अपने परिवार का हिस्सा तक बनाया है।


इन्हीं में से एक नाम श्वेता रोहिरा का है ।श्वेता बॉलीवुड के 'बजरंगी भाईजान' की मुंहबोली बहन हैं । हर रक्षाबंधन पर श्वेता, सलमान को राखी बांधती हैं । श्वेता के पिता सुनील रोहिरा और सलमान बहुत अच्छे दोस्त थे । दोनों साथ में घूमते-फिरते थे ।

दोनों साथ में घूमते-फिरते थे । सुनील के निधन के बाद सलमान ने श्वेता की जिम्मेदारी उठा ली और उन्हें अपनी बहन बना लिया ।श्वेता का एक भाई सिद्धार्थ भी है और सलामन दोनों को संभालते हैं । दोनों सलमान के परिवार के भी बेहद करीब हैं । 


Related image
सलमान श्वेता के साथ 
उनके मुंह बोले भाई काफी पैम्पर भी करते हैं और उनका बहुत ख्याल भी रखते...
Related image
Add caption




साल 2014 में सलमान ने ही श्वेता की शादी पुलकित सम्राट से करवाई थी । साथ ही श्वेता का कन्यादान भी सलमान ने किया था । लेकिन एक साल में ही पुलकित और श्वेता का तलाक हो गया ।
Image result for पुलकित सम्राट वाइफ



एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि उनकी सलमान से किन परिस्थितियों में मुलाकात हुई थी । श्वेता कहती हैं, 'मैं सातवीं क्लास में पढ़ती थी । एक दिन मैं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर थी, मेरे साथ कई दोस्त भी थे । मैंने वहां सलमान को बताया कि मैं उनको एक बार राखी बांध चुकी हूं । उसके बाद से सलमान और मेरा रिश्ता जुड़ गया ।'श्वेता प्रोफेशनली एक जर्नलिस्ट हैं और बुटीक भी चलाती हैं । एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता की पुलकित से मुलाकात हुई थी । तभी से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था । शादी के एक साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया । श्वेता का कहना था कि पुलकित ने अपने परिवार के लिए उनसे रिश्ता खत्म कर दिया ।
E&E न्यूज़
रिपोर्ट –शिखा वर्मा 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment