विराट का विराट प्रदर्शन -"पत्नी को जीत की समर्पित "

IND vs ENG 3rd Test:


अनुष्का को समर्पित की अपनी जीत विराट ने 

Image result for अनुष्का शर्मा image



विराट कोहली को नॉटिंघम में मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Image result for विराट कोहली happy
जकार्ता:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम ने कभी खुद पर भरोसा करना बंद नहीं किया हालांकि इंग्लैंड के हाथों पहले दो टेस्ट में हारने के बाद कई लोगों का भरोसा टीम पर से उठ गया था. कोहली ने तीसरा टेस्ट 203 रन से जीतने के बाद कहा कि हम सीरीज में 0-2 से पीछे थे और कई लोगों का भरोसा हम पर से उठ गया. 
लेकिन हमें खुद पर भरोसा था और यही वजह है कि अब अंतर 1-2 का है. मायने यह रखता है कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या सोचते हैं, बाहर लोग क्या सोचते हैं, यह मायने नहीं रखता. हमें भरोसा है कि हम सीरीज जीत सकते हैं. वहीं, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli dedicated the victory to flood victims) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद कहा वह इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं. केरल में बाढ़ के कारण 400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 10 लाख के अधिक लोगों को 3,274 राहत शिविरों में ले जाया गया है.
Image result for विराट कोहली happy
कोहली ने कहा कि सबसे पहले एक टीम के तौर पर हम इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं. लोगों ने काफी कुछ झेला है और उनके लिए हम यहीं कर सकते हैं. भारतीय कप्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 200 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मैच में उनकी टीम ने तीनों विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोहली ने कहा कि हमारी टीम ने तीनों विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमारे लिए यह टेस्ट मैच हर लिहाज से अच्छा रहा. हम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से केवल लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में बुरी तरह हारे और मैंने अपने साथियों को भी यहीं बताया.
कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाज भी समय पर काम आये. टीम में कोई घबराहट नहीं थी. हमने इस मैच में रन बनाए और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इन दोनों हुनर और स्लिप में अच्छी कैचिंग के साथ हमने मैच जीता. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का श्रेय भारत को देते हुए कहा कि हमें भारत को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम पहली पारी में अच्छा नहीं खेल सके. टीम चयन को लेकर मुझे कोई खेद नहीं है. हमारी टीम मजबूत थी 

 सीरीज के लिहाज से यह जीत बहुत जरूरी थी.मैं अपनी पारी अपनी पत्नी को समर्पित करता हूं
Image result for विराट कोहली happy  Image result for विराट कोहली happy

Image result for विराट कोहली happy

E&E न्यूज़
रिपोर्ट –शिखा वर्मा 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment