आदरणीय देश के प्रधान सेवक जी,
सोचा खुला ख़त की प्रथा को याद रखते हुए एक खुला ख़त आपको भी समर्पित कर दूं... काफी दिन हो गए थे कोई ख़त लिखे...अब तो ईमेल के चक्कर में खुले क्या बंद ख़त भी नज़र नहीं आते....सबसे पहले चरण स्पर्श और UP और दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव में शानदार जीत की आपको बधाई...कल हिमांचल में आपके भाषण को सुना..मन तृप्त हो गया यह सुन कर की आपने चप्पल बाजों को भी हवाबाज़ बनवा दिया.. धन्य हो आप... आपका UP चुनाव से पहले शमशान और कब्रिस्तान वाला पाठ सच्ची में ज़बरदस्त लगा और आज भी सब आपकी तारीफ करते फिर रहे हैं..
आप जीत भी गए और हम जीत की ख़ुशी में आपको खुला ख़त लिखना फिर भूल गए... क्षमा चाहूंगी...आपकी जीत के बाद UP में सब मस्त है... गुंडाराज तो सिरे से गायब हो गया है.... किसी बई नागरिक को कोई शिकायत या परेशानी नहीं ..हाँ यहाँ वहां कुछ पुलिस वाले मारे गए हैं.. और वो तो होता ही रहता है UP में हुआ तो कोई नई बात थोड़े ही ना है....और वैसे भी कभी पुलिस मार लेती है तो कभी छुटभइये नेता लोग... आप चिंता ना करें.... हाँ योगी ने तो बढ़िया तरीके से प्रदेश संभाला हुआ है.. लगता है जैसे राम राज्य आ गया है....अच्छा सुने यह नक्सलियों का क्या चक्कर है सुना है कुछ जवान उनसे पंगा ले रहे थे और उन्होंने उन्हें मार डाला है.. क्या आपको कोई खबर है उनकी... अरे हाँ आपको कैसे होगी
आप तो कश्मीर के मुद्दे में उलझे हुए हैं... वहां पर आतंकी जो घोषित करने हैं आपको.. हाँ आप ठीक ही कर रहे हैं... वैसे यह सही नहीं है कि सुकमा में शहीदों की माँ, भाई, बहने, पत्नियां और बच्चे कड़ी निंदा कर कर के सोशल मीडिया पर आपसे युद्ध शुरू कर दें..... लेकिन फिर सोचा शायेद आज देश का नागरिक सिर्फ निंदा ही कर सकता है... क्यूंकि देश के नागरिक ने भी सरकार से निंदा करना ही सीखा है.... क्या करें देश थोडा पढ़ा लिखा हो गया है तो हम 70 साल पहले की तरह सड़क पर खड़े हो कर गालियाँ नहीं दे सके और मन मसोस कर रहे गए की नक्सलियों को कम से कम गालियाँ दे कर दिल की भड़ास निकाल लेते...
वैसे आपसे अनुरोध है की इस बार सविधान में देश के दुश्मन को खुले आम गालियाँ देने का बिल ज़रूर पास करवा दें.... वैसे भी देश के कुछ वर्ग विशेष के लोग एक वर्ग विशेष को राष्ट्रद्रोही और देशद्रोही दे कर गालियाँ दे लेते हैं लेकिन वो लीगल हो जाएँ तो आदान प्रदान सुचारू रूप से चले तो इस वार्तालाप में और आनंद आ जायगा... ख़ैर अब तक तो सुकमा के जवानों की लाशें उनके परिवारों को मिल चुकी हैं और उनके दाह संस्कार भी हो चुके हैं....बस अब शहीदों के परिवार में गम है मायूसी है लेकिन आप फ़िक्र ना करें यह सब अस्थाई है कुछ एक दिन और रो कर सब शांत हो जायगा...
और वैसे भी आपके मुस्टंडों ने कह ही दिया है की शहीदों की शहादत बेकार नहीं जायेगी तो मरने वालों का परिवार इस उम्मीद पर तो पक्का जी लेगा.... हाँ वैसे भी यह मरने वाले हमारे कोई करीबी तो थे नहीं जो हमको चिंता हो....खैर यह सब तो सत्ता में चलता ही रहता है.....अरे हाँ आज का अखबार देखा तो पता चला की आपके कश्मीर में कल 2 सेना के जवान और शहीद कर दिए गए... सच में बड़ा बुरा लगा यह पढ़ कर....लेकिन कुछ भी हो आपकी छपी तस्वीर मस्त लग रही थी.. चेहरे पे बढ़िया निखार दिख रहा था...वैसे आजकल कौन सी फेस क्रीम इस्तेमाल कर रहे हैं... खैर आप हिमांचल में चुनाव का बिगुल बजा ही चुके हैं और आप कह भी रहे थे की UP की हवा अब हिमांचल में चलेगी.... वैसे बचपन से सुनते आये थे की ठंडी हवा ऊपर पहाड़ों से चल कर नीचे देश में आती है लेकिन खैर आप कुछ भी कर सकने में सक्षम हैं... अरे हाँ वैसे तो आप चतुर और समझदार है ही लेकिन छोटा मुंह और बड़ी बात.... आप वहां पर भी तीन तलाक जैसे मुद्दे पर ज़रूर बोल दीजियेगा, जबकि वहां अपर इतने टोपी हैं नहीं लेकिन वो क्या है की आप कहीं भी टोपी को बोले और टोपी कहीं भी हों आपकी कही बातों से उनकी तशरीफ़ आप ज़रूर लाल कर देते हैं....
अच्छा हां एक बात और इस बार भी आप वहां मंदिर बनवाने का ऐलान ज़रूर कर दीजिये, अरे नहीं भई बनवाने की बात नहीं कर रही हूँ बस एलान कर दीजियेगा, वही काफी है......और अगर मौक़ा मिले तो शमशान और कब्रिस्तान के मुर्दों को भी जगा दीजियेगा..... यह सब करने से मैं बता देती हूँ की जीत तो आपकी पक्की ही है.. और जो कसर रह जायगी वो EVM देवी की पूजा करके पक्की हो जायगी.....चलिए आज काफी बात कर लीं आपसे खुले ख़त में और वैसे भी आपके रोमियो वाले काण्ड के चलते नुक्कड़ वाला रिचार्ज लड़कियों के लिए अब फ्री में नहीं करता तो बेचारी लडकियां भरी धूप में मुंह पर कपड़ा बाँध कर डकैतन बन कर मार्किट जाती हैं.. कम से कम यह रिचार्ज वाले मुद्दे को ज़रा सोच कर योगी जी से बात कर ठीक करवा दीजियेगा.. ओके प्रधान सेवक जी आप मज़े में रहिये और हमें भी मज़े करवाइए यही हमारी आशा है.....
आपका और आपके राजनीति परिवार का धन्यवाद .....
आपकी सिर्फ आपके देश की एक नागरिक......
~हुमा
0 comments:
Post a Comment