News

[8:33AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलापूजन करने वाले देसी आंतकवादी : बसपा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव व नेता विपक्षी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलापूजन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) पर बड़ा हमला बोला। मौर्य ने कहा कि सत्तारूढ़ दल की शह पर कानून को अपने हाथों में लेकर पत्थर लाने वाले लोग देसी आंतकवादी हैं। इन लोगों को कानून से कोई मतलब नहीं है। ये लोग केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
[8:52AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: सिगरा थाना नगर निगम चौकी  के सामने हत्या पुलिस की नाकामयाबी की लगातार उदाहरण शहर में चोरों और बदमाशो का आतंक और आतंकी बेख़ौफ़ अंजाम देते .....
[9:17AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: बड़ा गाँव के हरहुआ पुलिस चौकी के कोरोउत पुल के पास आज सुबह उक्त बाइक लावारिस अवस्था मे खड़ी पायी गई !स्थानीय लोगों ने पुलिस को किया सूचित !
[9:25AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: प्रथम स्वतंत्रतादिवस" (30 दिसंबर) की पूर्वसंध्या पर हार्दिक शुभकामनाये
******************* !! कृष्णा पंडित !!

दिसंबर 1943 का दिन आजादी की लड़ाई का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन इस बात को देश की अधिकाँश जनता जानती ही नहीं है क्योंकि इस बारे में स्कूलों में पढ़ाया ही नही जाता है. इस दिन सुभाष चन्द्र बोस और उनकी आजाद हिन्द फ़ौज ने, जापानी सेना के सहयोग से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह को ब्रिटिश शासन से आजाद कराकर, इसे भारत का प्रथम स्वाधीन प्रदेश घोषित किया था.
30 दिसंबर, 1943 को माँ भारती के वीर सपूत "नेताजी सुभाष चंद्र बोस" ने भारतीय स्वतंत्रता का जयघोष करते हुए पोर्ट ब्लेयर में, तिरंगा फहराकर वहाँ अपने मुख्यालय की स्थापना की थी. दीप समूह पर आजाद हिन्द फ़ौज के कब्जे के बाद, सिंगापुर से भारत की अस्थायी सरकार के प्रमुख सुभाष चन्द्र बोस जी ने भारत की आजादी की घोषणा की और भारत की जनता से आजादी की रक्षा करने का आह्वान किया था.
आज के दिन को एक, तरह से भारत का "प्रथम स्वतंत्रता दिवस" भी कह सकते हैं. सुभाष चन्द्र बोस ने एक घोषणा पत्र जारी किया , जिसमे कि - स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, प्रथम विदेश मंत्री और प्रथम राज्य प्रमुख के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा निम्नलिखित शब्दों में भारत के प्रति निष्ठा की शपथ ली. मैं "सुभाष चन्द्र बोस" ईश्वर को साक्षी मानकर ये पवित्र शपथ लेता हूँ, कि -
* मै सदैव भारत का एक दास रहूंगा,
* अपने 38 करोड भाई-बहनों के कल्याण का ध्यान रखना, मेरा सर्वोच्च कर्तव्य होगा.
* मैं स्वतंत्रता के इस पवित्र युद्ध को अपने जीवन की अंतिम साँस तक जारी रखूंगा,
* मैं पूर्ण आज़ादी मिलने के बाद भी, भारत की स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए, अपने रक्त की आखरी बूंद बहाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.
लेकिन आजादी की लड़ाई की इतनी महत्वपूर्ण घटना को भी, सत्ता की ताकत से नेहरू ने दबा दिया.
[9:27AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: अपडेट :-
नगर निगम के समीप हत्या मामले मे मृतक का नाम विजय रावत ,निगम के कई अफसर पहुँचे !
[9:27AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: वाराणसी, हरिश्चंद्र पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव आज। 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 7354 मतदाता करेंगे।
[9:36AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: अपराधियों के बीच अब नहीं रहा खाकी का खौफ : मंगल पांडेय
पटना।(मुकुंद सिंह) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश में अपराधियों के बीच अब खाकी का खौफ नहीं रहा। मुख्यमंत्री भी अहंकार में डूब गए हैं। वे सहयोगी दलों के मंत्रियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं।मंगल पांडेय ने कहा, कानून- व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। हालात बेकाबू हो गए हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विधायकों पर भी हमला कर रहे हैं। थाना प्रभारियों को नहीं छोड़ रहे हैं, इंजीनियरों को दिनदहाड़े गोलियों से भूना जा रहा है। जज के घर में चोरी हो रही है।
मंगल ने पूछा, यह कैसा कानून का राज है जहां खाकी वर्दी का भय पूरी तरह समाप्त हो गया है। कहा है कि महज तीन वर्षों में सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों के आठ कर्मियों को रंगदारी नहीं देने के कारण मौत के घाट उतारा जा चुका है। अपराधियों ने गया में दो-दो थाना प्रभारियों पर बम से हमला किया तो अरवल में थाना पर ही धावा बोल दिया गया।कहा, राजधानी पटना के कंकड़बाग में जज के घर से लाखों का सामान समेट लिया गया। बेतिया में जननायक एक्सप्रेस और समस्तीपुर-बरौनी के बीच सियालदह सवारी गाड़ी से यात्रियों से लाखों की लूट हुई। एक दर्जन लोग मौत के घाट उतार दिए गए।मंगल पांडेय ने कहा, हद तो तब हो गई जब सत्ताधारी दल के विधायक पर किशनगंज में अपराधियों ने हमला कर दिया, वह भी पुलिस की मौजू
दगी में। इससे पहले मोतिहारी में भाजपा विधायक पर भी हमला किया गया था।उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि बिहार में कौन सुरक्षित है? राच्य में न पुलिस सुरिक्षत है, न न्याय देने वाले अधिकारी। दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो निर्माण कार्य में लगे लोग मारे जा रहे हैं।बकौल मंगल, मुख्यमंत्री सब कुछ अकेले ही कर लेने का दंभ भर रहे हैं। गृह विभाग या डीएम-एसपी की बैठकों में उप मुख्यमंत्री को बुलाते तक नहीं। सहयोगी दलों के मंत्रियों का सहयोग तक नहीं ले रहे हैं। नीतीश के मन में एक बार फिर अहंकार पनप रहा है कि वे 71 विधायकों के बल पर ही सब कुछ कर लेंगे। अपनी इस चाहत के जरिए वे राच्य में सूरमां बनना चाहते हैं, जबकि विधायक दल की संख्या के आधार पर वे अल्पमत में हैं।
[9:36AM, 12/30/2015] Krishna Pandit: लालू का नया सियासी दाव राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को भेजेंगे राजसभा।
पटना (मुकुंद सिंह)बिहार विधानसभा चुनाव में जबर्दस्‍त जीत और दोनों बेटों को मंत्री बनाने के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को नई जिम्‍मेदारी देने जा रहे हैं.दरअसल, खास सियासी योजना के तहत राबड़ी देवी और मीसा भारती को राज्‍यसभा सांसद बनाने पर राजद में लगभग मुहर लग चुकी है. अगले साल राज्‍यसभा का चुनाव होना है और दोनों के नाम पर राजद नेताओं ने अपनी रजामंदी दे दी है.राजद सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पार्टी के 80 विधायक हैं. ऐसे में राबड़ी और मीसा ही राजद के राज्‍यसभा उम्‍मीदवार होंगे. उनकी जीत तय करने के लिए पार्टी को दो और वोट की जरूरत पड़ेगी, जो आसानी से हो जाएगा.दरअसल, जुलाई 2016 जदयू के पांच राज्‍यसभा सांसदों की सीट खाली हो रही है. ऐसे में हालिया विधानसभा चुनाव के बाद राज्‍यसभा में बिहार के सांसदों की तस्‍वीर पूरी तरह बदल जाएगी वही लालू हमेशा कहते रहे हैं कि वे राष्‍ट्रीय राजनीति में ध्‍यान देना चाहते हैं और नीतीश कुमार बिहार में फोकस करेंगे. राबड़ी और मीसा का राज्‍यसभा के लिए नामाकंन इस दिशा में पहला कदम होगा. इससे दिल्‍ली की राजनीति में भी लालू की दखल बढ़ जाएगी।
दिल्‍ली में ठहरने की परेशानी होगी कम राबड़ी देवी के सांसद बन जाने से उन्‍हें दिल्‍ली में बड़ा घर या बंगला मिलेगा, जिससे लालू की ठहरने की भी परेशानी कम हो जाएगी. अभी लालू को दिल्‍ली जाने पर राजद कार्यालय में ठहरना पड़ता है या फिर राजद सांसद प्रेमचंद गुप्‍ता के घर.इसके अलावा, लालू के इस कदम से राजनीति में उनके परिवार का दबदबा और बढ़ जाएगा. मीसा भारती तेजतर्रार नेता मानी जाती हैं और राष्‍ट्रीय राजनीति के लिए राज्‍यसभा बिल्‍कुल उनके लिए मुफीद हैं. पहले से ही लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव नीतीश सरकार में मंत्री हैं.
[12:18PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: लोहता थाने से दो सौ मिटर की दुरी पर चोरी ।
लोहता थाना क्षेत्र के नई बाजार में मनोज सीमेंट स्टोर से लकड़ी का दरवाजा के पल्ले को चाड़ कर चोर अंदर घुसे दुकान में रखा  इंवेटर बैटरी पत्थर का डण्डा व फरकि और कैस बॉक्स में रखा 25 हजार रूपये चोर उठा ले गये  चोरी लगभग 45 हजार की बतायी गयी है  भुक्तभोगी भागवत सिंह का घर लोहता के भट्टी गांव में है ।सुबह दुकान खोलने आये तो देखा दरवाजे का पल्ला टुटा हुआ था ।भुक्त भोगी भागवत सिंह ने लोहता थाना में लिखित तहरीर दिये ।
[12:47PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: धानापुर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचआर्य पर जान लेवा हमला, गोली मारी, पुलिस मौके पर।
[12:47PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: ब्रेकिंग_चंदौली_शिक्षक की क्लास रूम में बच्चों के सामने 6 लोगो ने की जमकर पिटाई, प्रधानाचार्य के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हमलावरों को घेरा, फायरिंग करते हुए हमलावर फरार, हमलावरों की एक बाइक मौके पर ग्रामीणों ने लिया कब्जे में, सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची, धानापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर प्राथमिक विधालय की घटना ।
[12:47PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: धानापुर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह निवासी sakarari को तीन बाइक सवार 6 लोगो ने जानलेवा हमला किया। इस दौरान दो फायर किया गया।
[1:34PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: ब्रेकिंग_चंदौली_दुर्लभ प्रजाति के 155 कछुओ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बैग में भरकर सुल्तानपुर से कोलकाता सप्लाई के लिये ले जा रहा था कछुओ को, मुग़लसराय स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली सफलता ।
[1:36PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: बड़ी ख़बर
वार्षिक रिपोर्ट नहीं देने वाले अखबारों का पंजीकरण होगा रद्द.....
सरकार ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट आर एन आई को नहीं भेजने वाले समाचार पत्र-पत्रिकाओं को चेतावनी दी है कि अगर वे तीन साल तक अपनी सालाना रिपोर्ट नहीं देते हैं,तो उनका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।भारत के समाचार पत्रों
के पंजीयक कार्यालय (आरएनआई) के महानिदेशक एस एम खान ने ‘प्रेस इन इंडिया’ के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि देश में एक लाख पांच हजार 443 समाचार पत्र और पत्रिकायें पंजीकृत हैं,लेकिन इनमें से केवल 23 हजार 394 ही अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपते हैं।
शायद वे इसे गंभीर नहीं मानते हैं,लेकिन यह चिंता की बात है !!  कृष्णा पंडित !!
[1:43PM, 12/30/2015] Krishna Pandit: सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम चौकी के ठीक सामने स्वास्थ्य विभाग परिवहन वर्क शाप में विजय रावत उम्र 55 वर्ष की ह्त्या मामले में चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह को एसएसपी आकाश कुलहरि ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment