लखनऊ -प्रदीप यादव गोंडा के नए एसपी बनाए गए,अनिल कुमार सिंह डीजीपी ऑफिस से अटैच,प्रमोद कुमार मिश्रा आईजी दूरसंचार बने रहेंगे,एन. रविंदर आईजी भवन एवं कल्याण,एसबी सिरडकर IG पीएसी मुख्यालय लखनऊ
लखनऊ-सांसद का पीए बनकर सिफारिश का मामला,मैनपुरी का अमोद कुमार था फर्जी पीए,प्लाट की रजिस्ट्री कम करने के लिए किया कॉल,एलडीए सचिव को तेज प्रताप का पीए बनकर की कॉल
महराजगंज-44 लाख की चरस के साथ नेपाली तस्कर अरेस्ट,चंदन नदी को पार करते समय SSB ने किया अरेस्ट,नेपाल बार्डर के पास चंदन नदी के घाट का मामला
लखनऊ-प्रधानी चुनाव में जमकर बरसी पुलिसिया लाठी,पुलिस ने बुजुर्ग और महिलाओं को भी नहीं बख्शा,भीड़ को तितर-बितर करने के नाम पर लाठीचार्ज,मलिहाबाद के सन्यासीबाग पोलिंग बूथ का मामला
देवरिया-चुनावी रंजिश में 16 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए,सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर देवरिया गांव का मामला,मीर देवरिया में चुनावी रंजिश को लेकर हुआ था बवाल
देवरिया-बम विस्फोट में 3 बच्चों के घायल होने का मामला,गंभीर हालत में बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए,भटनी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई कोई कार्रवाई
बिजनौर-3 किसानों पर बाघ ने किया हमला,घायल,2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,बड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना
नोएडा-हत्या के गवाह युवक की मौत का मामला,आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर लगाया जाम,परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप,7 दिसम्बर को हत्या के केस में कोर्ट में देना था गवाही,सेक्टर 62 जेएसएस कॉलेज के बाहर मिला था शव
जौनपुर-बिजली काटे जाने से नाराज युवक टावर पर चढ़ा,पुलिस वालों बिजली जोड़वा कर युवक को उतारा,बिल जमा न होने पर काटी गई थी घर की बिजली,बरसठी थाना क्षेत्र के ओझापुर गांव का मामला
गाजीपुर-चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर 16 पुलिस कर्मी सस्पेंड,4 दारोगा और एक दर्जन सिपाही निलंबित किए गए,भदौरा ब्लाक क्षेत्र के रक्सहा बूथ पर हुआ था बवाल,बवाल के बाद रक्सहा का मतदान रद्द किया गया था
बरेली-डीसीएम ने 2 बाइक सवारों को कुचला,मौत,आंवला थाना क्षेत्र के रामनगर रोड की घटना
फैजाबाद-बावरिया गिरोह के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीटा,इलाज के दौरान पीड़ित युवक की अस्पताल में मौत,गांव का ही रहने वाला था मृतक युवक, केस दर्ज,कैंट थाना क्षेत्र के कोट सराय गांव की घटना
इलाहाबाद-पीसीएस 2015 की इंटरव्यू तिथि की घोषित,1578 अभ्यर्थी शामिल होंगे इंटरव्यू में
सहारनपुर-हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर हंगामा,दारुल उलूम के सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम,कार्रवाई की मांग को लेकर उलेमा,दारुल उलूम का हंगामा,देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तलेहड़ी में हुआ विरोध प्रदर्शन
फिरोजाबाद-बारातियों से भरी मैक्स गाड़ी पलटी,6 घायल,सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जसराना थाना क्षेत्र में छपरा गांव की घटना।
0 comments:
Post a Comment