बड़ी खबरें

फैज़ाबाद - राज्यपाल राम नाईक का अयोध्या दौरा कल, 34वें रामायण मेले का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, अनूप जलोटा,तृप्ति शाक्य पेश करेंगी कार्यक्रम, कल से शुरु होगा 3 दिवसीय रामायण मेला 

लखनऊ - राज्यपाल राम नाईक का बयान, पीएम को शकुंतला मिश्रा विवि लाऊंगा,पीएम को दीक्षांत समारोह में ला सकता हूं-गवर्नर, सूर्य की ऊर्जा का हो ज्यादा प्रयोग,देश के लिए शहीद हुए सैनिकों का करें सम्मान-गवर्नर

लखनऊ - राज्यपाल राम नाईक का बयान, कुलपतियों का कार्यकाल 3 से 5 साल करने की कवायद, यूपी में भी 5 साल का कार्यकाल के लिए भेजा प्रस्ताव-राज्यपाल

लखनऊ - त्रिलोकी सिंह मेहता सूचना सलाहकार नियुक्त किए गए, मुलायम सिंह यादव के सूचना सलाहकार होंगे मेहता, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने जारी किए आदेश

लखीमपुर खीरी - बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविद आएंगें खीरी, 18 दिसम्बर को बिहार के राज्यपाल आएंगे खीरी, मेधावी अलंकरण समारोह में करेंगे शिरकत, दीन दयाल उपाध्याय विद्या मंदिर में होगा कार्यक्रम

दिल्ली - बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया दावा, सूबे में 80 फीसदी प्रधान बीएसपी के जीते,सपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया-मौर्य,'2017 में मायावती के नेतृत्व में बनेगी BSP सरकार','SP और BJP को लोगों ने हाशिये पर डालना शुरू किया',सपा ने भी सूबे में 85 फीसदी प्रधान अपने बताए थे 

दिल्ली - 18 से 20 दिसम्बर के बीच फुटबाल खिलाड़ियों के लिए वर्कशॉप, क्रोएशिया के कोच खिलाड़ियों को करेंगे प्रशिक्षित, यूपी सीएम अखिलेश यादव भी 20 दिसम्बर को रहेंगे मौजूद,खेल एंव युवा कल्याण मंत्री रामसकल गुर्जर ने दी जानकारी 

दिल्ली - ताजमहल के पास श्मशान घाट हटाने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने श्मशान घाट हटाने से किया इनकार, यूपी सरकार ने कहा श्मशान घाट को हटाना संभव नहीं, लोगों की भावनाएं श्मशान घाट से जुड़ी हुई हैं, 1 जनवरी से विद्युत शवदाह को मुफ्त करने के दिए आदेश,आगरा के लिए SC का विद्युत शवदाह मुफ्त करने का आदेश

लखनऊ - प्राथमिक स्कूलों में अखिलेश सरकार ने खोली बड़ी भर्ती, यूपी में 3500 पदों पर उर्दू शिक्षकों की होगी भर्ती, यूपी में लम्बे समय से भर्ती की हो रही थी प्रतीक्षा, सपा सरकार ने भर्ती के लिए जारी किया जीओ, उर्दू भाषा के अभ्यार्थियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी हुआ जीओ

वाराणसी-आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय,वकील हरीश की हत्या का मामला,5 लाख रुपए के विवाद में हुई हेमा,वकील हरीश की हत्या,आरोपी शिवकुमार उर्फ साधू से ATS ने की पूछताछ,हेमा उपाध्याय ने विद्या राजभर को दिये थे 5 लाख रुपए,रुपए मांगने पर विद्या राजभर समेत 5 लोगों ने की थी हत्या,हेमा,वकील हरीश भंबानी के दर्जनभर ATM कार्ड बरामद,बड़ागांव के कविरामपुर का निवासी है आरोपी शिवकुमार

मथुरा-डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का मामला,खबर चलने के बाद पार्टी छोड़कर दफ्तर पहुंचे डीएम,नीरा राडिया की पार्टी छोड़कर दफ्तर पहुंचे DM राजेश,डीएम राजेश कुमार नीरा राडिया की पार्टी में गए थे,नीरा राडिया ने मथुरा में पार्टी रखी थी,आत्मदाह का प्रयास करने वाला मथुरा का अजय गुप्ता है,डीएम ने फरियाद नहीं सुनी, तो पीड़ित ने लगाई आग 

लखनऊ - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार,सुन्नी वक्फ बोर्ड को फटकारा, माल एवेन्यू स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा कैसे? कब्जा करने वालों को किराएदार कैसे बनाया?-HC, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 6 जनवरी तक मांगा जवाब, समाजसेवी नुसरत अली की जनहित याचिका पर सुनवाई 

गाजियाबाद - स्मिता भादूड़ी फर्जी एनकाउंटर केस का मामला, CBI कोर्ट ने 3 आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, वर्ष 2000 में मेरठ के दौराला में हुआ था एनकाउंटर, CBI के स्पेशल जज नवनीत कुमार ने सुनाई सजा

अलीगढ़ - पेट्रोल पम्प यूनियन की प्रशासन से वार्ता बेनतीजा, प्रशासन से नहीं मिला सुरक्षा को ठोस आश्वासन, कल भी पेट्रोल पम्प रहेंगे हड़ताल पर

लखीमपुर खीरी - शाहजहांपुर में हुए बस हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, रोडवेज बस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हुई, 12 दिसंबर को रोडवेज बस ने बारातियों को रौंदा था 

गोंडा - पंचायत चुनाव में हार के बाद सपा विधायक की दबंगई, विजयी प्रत्याशी के समर्थक की जमकर की पिटाई, धानेपुर थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बलरामपुर के सपा के विधायक हैं जगराम पासवान

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment