--------------अंकित कुशवाहा के साथ------------
👉🏻 : चंद्रा चौराहे के पास गलत दिशा से जा रही ट्रेक्टर द्वारा लगे टक्कर से मोपेड सवार की हालत नाजुक.निजी अस्पताल से bhu रैफर.घायल पाण्डेयपुर का रहने वाला है.पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में ले लिया है.
👉🏻 : वाराणसी ज़ोन के आईजी अमरेंद्र सेंगर को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनाती मिली।वे आई जी एनडीआरएफ बनाये गए।जल्द ही वाराणसी में होगी नए आईजी की तैनाती। सूत्रों के अनुसार सुचना, अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं।
👉🏻 : सेवापुरी।कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका गाँव निवासी लालू प्रसाद पटेल को जंसा के बेलौडी गांव निवासी एक युवक जुलाई में कमाने के लिए अहमदाबाद बुलाया था,पांच माह बीतने के बाद आज तक युवक का पता नही चला,लालू का मोबाइल पांच माह से बंद है,आरोपी द्वारा पीड़ित के पिता को एक नम्बर दिया गया जिस पर परिजनों को मुह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।उसके बाद वह मोबाइल भी बंद है।पीड़ित छब्बू पटेल ने कपसेठी थानाध्यक्ष को प्रार्थना दिया लेकिन पुलिस ने मामला जीआरपी कैंट का बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया।पीड़ित का कहना है कि जंसा का युवक मेरे लड़के को गायब करा दिया है।
👉🏻 : बड़ा गाँव के बाबत पुर में हुई हत्या का खुलासा किया एस एस पी आकाश कुलहरी ने साथ में sp क्राइम ब्रांच त्रिभुवन सिंह व अन्य अधिकारी !
Ssp ने बताया कि पकड़ा गया गैंग सरगना सुनील गौड़ पर 18मुकदमा हैं मौके से फरार 1अभियुक्त को पकड़ने के लिये छापे मारी चल रही हैं !6अभियुक्त गिरफ्तार !
पकडे गये अभियुक्त इलाहाबाद निवासी हैं 1999से घटनाओं को अंजाम दें रहे !अभियुक्तों के पास 4असलहा टाटा सूमों 4मोबाइल बरामद !
👉🏻 : 4 बजे - लंका , नारिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान मे आयोजीत भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी महामहिम राज्यपाल महोदय, श्री राम नाईक
महामहिम राज्यपाल एयरपोर्ट से प्रस्थान किये
👉🏻 : रामनाथ शोध संस्थान में प्रतियोगी एथलीट नीलू मिश्रा को सम्मानित करते महामहिम राज्यपाल !
👉🏻 : सेवापुरी।कपसेठी थाना क्षेत्र के गजेपुर गाँव में बीती रात दलित महिला के घर में घुस कर पड़ोसी दबंगो बलात्कार का किया प्रयास,पीड़ित महिला ने चार के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दिया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
👉🏻 : ब्रेकिंग_चंदौली_बिजली के तार के चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत, बबुरी थाना क्षेत्र के नरेला गाव का मामला, गांव की गली में बिजली का तार टूटकर गिरा था, जिसकी चपेट में आने से हुआ हादसा ।
👉🏻 : लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली परीक्षार्थियो ने आरोप लगाया है की एक बिशेष वर्ग के परीक्षार्थियो का प्रशासन द्वारा विशेष ख़्याल रखे जाने से अभ्यर्थी कोर्ट का शरण ले सकते है ।
0 comments:
Post a Comment