यातायात संचालन योजना जनपद वाराणसी
दिनांक 22.10.2015 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर पर यातायात डायवर्जन
दिनांक 22.10.2015 को दुर्गा मूर्ति विसर्जन व मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु दिनांक 21.10.2015 से 25.10.2015 तक नो-इण्ट्री के समय मे परिवर्तन करते हुए यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किया जाता है।
1- लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी, प्रहलादघाट तथा भदऊ मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर यातायात को प्रतिबंधित करने के लिए भदऊ चुंगी, जलालीपुरा क्रासिंग, कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग, गोलगड्डा पर बैरियर लगा कर वाहनो को अन्दर की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
2- लहुराबीर आने वाले वाहनो को मलदहिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहा से इग्लिशिया लाइन या सिगरा की तरफ होकर अपने गन्तव्य स्थानो को जायेंगे।
3- अस्सी की तरफ से सोनारपुरा होकर गोदौलिया के तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को सोनारपुरा से भेलूपुर की तरफ मोड दिया जायेगा। यह वाहन आईपी माल विजया से कमच्छा होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
4- रथयात्रा की ओर से लक्सा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को गुरूबाग तिराहे से मोड़ दिया जायेगा, जो नीमा माई तिराहा, कमच्छा होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
5- भेलूपुर से रेवड़ी तलाब की तरफ आने वाले वाहनो को भेलूपुल थाने से मोड़ दिया जायेगा जो आईपी माल विजया होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
6- लहुराबीर चौरहे से बेनिया तिराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को लक्सा की तरफ मोंड़ दिया जायेगा, जो गुरूबाग होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
7- भदऊ चुंगी से सभी प्रकार के वाहनो को प्रह्लादघाट की तरफ नही आने दिया जायेगा।
8- चंदौली मुगलसराय होते हुए वाराणसी की तरफ आने वाले वाहनो को पड़ाव तिराहा से रामनगर होते हुए विश्वसुन्दरी पुल हाई-वे की तरफ मोंड़ दिया जायेगा, ये वाहन हाई-वे से मोहनसराय से होकर नगर क्षेत्र मे प्रवेश करेंगे।
9- नो-इण्ट्री खुलने का समय रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर रात्रि 12.00 बजे से होगा जो सुबह 05.00 बजे तक लागू रहेगा, नो-इण्ट्री के समय आर.एफ.सी., पी.सी.एफ., तेल टैकर तथा गैस की गाड़िया भी पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी। यह व्यवस्था दिनांक 21.10.2015 से दिनांक 25.10.2015 तक प्रभावी रहेगा।
10- नो-इण्ट्री स्थल मोहनसराय थाना रोहनिया, पुलिस चौकी हरहुआ थाना बड़ागांव, मोहांव चौराहा थाना चोलापुर तथा थाना चौबेपुर से उपर्युक्त नो-इण्ट्री अवधि मे कोई भी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगा।
लखनऊ - सीएम अखिलेश यादव ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश फेरी नीति बनाने का प्रस्ताव, राजस्व संहिता बिल के लिए अध्यादेश लाने का प्रस्ताव, निर्यात संवर्धन परिषद के गठन का भी प्रस्ताव, अप्रवासी भारतीयों के लिए NRI सेल गठन का प्रस्ताव, बटलर पैलेस कॉलोनी में 4 नए टावर बनाने का प्रस्ताव, IAS अफसरों के लिए टाइप-5 के नए टावर बनेंगे, सुल्तानपुर के 29 गांव अमेठी जिले में मिलाने का प्रस्ताव, अधीनस्थ चयन आयोग की परिधि से बाहर होगा आशुलिपिक कैडर, जल निगम में आशु लिपिक परीक्षा विभाग से कराने का प्रस्ताव, गुड़ और खाड़सारी पर 2014-15 के लिए समाधान योजना
महोबा - केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पर बयान का मामला, सिविल जज जूनियर डिवीजन कुलपहाड़ ने लिया स्वत: संज्ञान, मंत्री अरुण जेटली पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया, धारा 124 ए, 505 में मंत्री अरुण जेटली को किया गया तलब,19 नवम्बर को सिविल जज जूनियर डिवीजन ने किया तलब,अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को असंवैधानिक बताया था
लखनऊ - शासन में गुपचुप तबादलों का दौर जारी, दो विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष तैनात, शैलेंद्र चौधरी मथुरा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने, नागेंद्र यादव बुलंदशहर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने
नोएडा - शराबियों ने किशोर को मारी गोली, गंभीर हालत में किशोर अस्पताल में भर्ती, आपस में झगड़ते वक्त मारी गोली, नोएडा फेज-3 पुलिस ने 3 शराबियों को किया अरेस्ट
लखनऊ - बिजली विभाग के चेकिंग दल पर उपभोक्ता ने किया हमला, चेकिंग दल का ड्राइवर घायल, केबिल काटकर बिजली चोरी कर रहा था उपभोक्ता, मोहनलालगंज में चेकिंग के दौरान हुआ हमला
लखनऊ - राज्य सरकार ने कार्रवाई के लिए जारी किया जीओ, सतर्कता जांच और विवेचना के बाद हो कार्यवाही, अभियोजन की संस्तुति पर प्रभावी,समयबद्ध कार्यवाही, भ्रष्टाचार,रिश्वतखोर अफसरों,कर्मचारियों पर कार्यवाही
मैनपुरी - दन्नाहार के नगलाबरी में फिर गोलीबारी, चुनावी रंजिश में फायरिंग,एक की मौत, सुबह भी फायरिंग में एक हुआ था घायल, चुनाव को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल
मथुरा - नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की चोरी, 1.25 लाख नगदी,जेवरात लेकर चोर फरार, नगर कोतवाली के शास्त्रीनगर की घटना
कानपुर - शादी से रोकने पर प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती, घाटमपुर थाने के बीछीपुर का मामला
गोरखपुर - 3 बदमाशों ने प्रधान प्रत्याशी को मारी गोली, गंभीर हालत में घायल जिला अस्पताल रेफर, गगहा थाने के पेलतार गांव की घटना
लखीमपुर - लाखों की गाज पट्टी की खरीद में घोटाला खुला, स्वास्थ्य विभाग ने मनमाने तरीके से खरीदी गाज पट्टी, शिकायत पर जिला प्रशासन कर रहा मामले की जांच
आगरा - पैसे के लेनदेन को लेकर 2 युवकों में मारपीट,फायरिंग, पुलिस ने युवक को दौड़ाकर शहादरा से किया गिरफ्तार, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ - पॉवर कॉर्पोरेशन ने बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ाए, 37 चुनिंदा शहरों में 18 से 24 घंटे होगी आपूर्ति, 15 % से नीचे लाइन लॉस वाले 37 शहरों में होगी आपूर्ति, सीएम के निर्देश पर चेयरमैन संजय अग्रवाल का निर्णय
नोएडा - सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर लाखों की चोरी, 30 लाख कैश,लाखों के जेवरात चोरों ने उड़ाए, परिवार साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गए थे वकील,सेक्टर-20 थाने के सेक्टर-26 की घटना
लखनऊ - ऑटो और कार में भिड़ंत से 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गौतमपल्ली के सीएम आवास के पास की घटना
लखनऊ - 2 कारों की आमने सामने भिड़ंत,2 लोग घायल, दोनों अस्पताल में भर्ती, हजरतगंज के डीजीपी ऑफिस के पास की घटना
0 comments:
Post a Comment