News

लखनऊ - शारदीय नवरात्र का पहला दिन आज, पहले दिन मां शैलपुत्री की होगी आराधना, राजधानी में मां दुर्गा के मंदिरों की भव्य सजावट, अनेक स्थानों पर स्थापित की जाएंगी दुर्गा प्रतिमा, नवरात्र को लेकर मां दुर्गा के भक्तों में भारी उत्साह

यूपी - पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए वोटिंग शुरू, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग, प्रदेश के 203 विकास खंडों में आज वोटिंग, मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी शुरू, 892 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटिंग, 19615 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटिंग, सूबे के 19737 बूथों पर 28635121 वोटर डाल सकेंगे वोट, पुलिस,पीएसी,होमगार्ड,चौकीदार तैनात किए गए

कानपुर - बारात में हर्ष फायरिंग से राहगीर को लगी गोली, राहगीर की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, बेकनगंज के रहमानी मार्केट के पास की घटना

जौनपुर - पैसा बांटते वक्त ग्रामीणों ने प्रत्याशी समर्थक को पीटा, वोट खरीदने के लिए प्रत्याशी समर्थक बांट रहे थे पैसे, सिकरारा के कलेंद्रपुर गांव का मामला

गाजियाबाद - युवक के गायब होने से नाराज लोगों का प्रदर्शन, एनएच-24 पर जाम लगाकर की तोड़फोड़, विजयनगर थाने के राहुल विहार की घटना

लखीमपुर - चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, ओयल चौकी क्षेत्र के लोनपुरवा की घटना

कन्नौज - जिला पंचायत के 2 प्रत्याशियों में मारपीट,फायरिंग, एक प्रत्याशी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, सौरिख थाना क्षेत्र के सराय कायम की घटना

फतेहपुर - विद्यालय में लगाई जा रही दुर्गा प्रतिमा प्रशासन ने हटवाई, पिछले 9 वर्षों से विद्यालय में लगाई जाती थी दुर्गा प्रतिमा, पंचायत चुनाव में विद्यालय में बनाया गया है मतदान केंद्र, ग्रामीण विद्यालय में प्रतिमा स्थापित करने पर अड़े, मलवा थाने के ढोड़ियाही प्राथमिक विद्यालय का मामला

सीतापुर - ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मी की मौत, हार्ट अटैक से विद्युत विभाग कर्मी की मौत, परसेंडी ब्लॉक की उमरिया गांव की घटना

लखीमपुर - गन्ने के खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने 8 दिन पुराना शव होने की आशंका जताई, धौरहरा कोतवाली के जटपुरवा गांव का मामला

लखनऊ - युवक पर बदमाशों ने किया फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक, गोमतीनगर थाना क्षेत्र की घटना

फिरोजाबाद - जिला पंचायत प्रत्याशी की गाड़ी पर फायरिंग, फायरिंग कर बदमाश फरार,कोई घायल नहीं, मठसेना थाना क्षेत्र के जलालपुर की घटना

लखनऊ - ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, कर्ज न चुका पाने से युवक ने की आत्महत्या, अलीगंज की पूरनिया क्रॉसिंग की घटना

जौनपुर - 285 मतदान कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, दूसरे चरण में मतदान बूथों पर न जाने पर केस, डीएम ने विभागीय कार्रवाई के भी दिए आदेश, जिले के 5 ब्लॉकों पर आज होगा मतदान, लाइन बाजार थाने में केस दर्ज

मेरठ - बस और मारुति की भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत, भावनपुर क्षेत्र के गढ़ रोड की घटना

हापुड़ - ट्रेन की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत, गांव से होकर गुजरने वाले ट्रैक पर हादसा, गढ़ कोतवाली के अठसैनी गांव की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment