घास काटने गई युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास:

रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के रहने वाले पेड़ा लाल बिंद की पुत्री सुमन देवी (23) आज शाम 5 बजे सिवान में घास काट रही थी कि उसी समय सुरेन्द्र पटेल (35)निवासी मडा व ने पहुँच कर जबरजस्ती करने की कोशिश की सफल न होने पर घास करने वाले हसुआ से गला काटने का प्रयास किया बगल के खेत में घास कर रही महिलाओ के प्रयाश से ओ अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सका व भागने का प्रयाश किया लेकिन तब तक गांव वाले शोर शराबा सुन कर मौके पहुँच कर 6युवक की धुनाई करके पुलिस को सौप दिया.
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment