👉🏻 सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल दिन में 11 बजे सपा के सांसद धर्मेंद्र सिंह यादव ग्रामीण क्रिकेट का शुभारंभ करेंगे !यह सूचना सपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल न देते हुए बताया वाराणसी में एक ओर जहां क्रिकेट का जलवा दिखेगा वही नई क्रिकेट की उम्मीदे भी आगे आएंगी ! क्रिकेट को आगे बढ़ने के लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा!! डॉ लोक नाथ पांडेय
👉🏻 रोहनिया पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर ईट भट्टो पर छापे मारी करके 4 महिला समेत 1पुरुष को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद किया गया गिरफ्तार में मेला देवी,नर्मदा देवी,पिंकी चौहान,मुन्नी चौहान,व असगर अली जिनके पास से 40 लीटर शराब बरामद हुआ है।
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा
0 comments:
Post a Comment