मिर्जामुराद : काशी इंस्टीट्यूट आंफ टेक्नोलांजी व फार्मेसी में शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रमों की धारा बही। फ्रेशर फंक्शन ' अंकुरण 2015 ' में सीनियर छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
छात्र-छात्राओ ने गीत , नृत्य, रैम्प वाक , नाटक एवं फैशन शो में अपनी प्रतिभा दिखा अपना जलवा बिखेर महफिल लूट ली। तालियों की तडतडाहट से सभागार गूंज उठा।केआईटी परिसर को विद्युत झालरो से दुल्हन की तरह सजाया गया था।
समारोह का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन विपुल जैन तथा निदेशक प्रो.के.के.मिश्रा व प्रो.एन.के.मन्ना ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ गीत हेतु , नृत्य हेतु तथा नाटक में को पुरस्कृत किया गया। मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर बनी। इसके अलावा विभिन्न संकायों में प्रथम , द्रितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन द्वारा स्कालरशिप की धनराशि प्रदान की गई। चेयरमैन विपुल जैन ने अपने सम्बोधन में छात्रो का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वनीषा राय , आकांक्षा पाण्डेय , शिवम पाण्डेय , श्रेष्ठा पाण्डेय ,सागर राय , राजीव रंजन , मंसूर , स्मृति ,तरुन तिवारी फैकल्टी समन्यवक मनु कुमार सिंह समेत बी.टेक , बी.फार्मा ,एम.ए.एम व एम.बी.ए के छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही। संचालन संस्कृति सिंह , शुभम सिंह , तहरीम शाद ,उत्कर्ष , साक्षी , देव तथा निधी ने की।
news
0 comments:
Post a Comment