बस पलटी 6 गंभीर रूप से घायल
जालौन/उरई
उरई की तरफ से आ रही रोडवेज बस कुकरगांव के पुल पर पलटी, जो की कफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है जिस पर भारी बाहन पुल के किनारे बने रास्ते से आते जाते है उसमें भी गहरे गड्डे होने के कारण उरई की ओर से तेज गति से रही एक रोडवेज बस पलट गयी ये बस उरई डिपो की है जिसका न० UP 93 E 9052 है ये उरई से दिल्ली जा रही थी इसमें लगभग 45 यात्री सवार थे।
6 गम्भीर रूप से घायल है हालाँकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई जनहानी नहीं हुई। सवारियों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया पुलिस बल भी दलबल के साथ मौजूद रहा।
चालक और परिचालक दोनों घटना स्थल से भाग गये।
रिपोर्ट- रमा कान्त सोनी
E&E News
www.newsene.com
0 comments:
Post a Comment