गोदौलिया बवाल प्रकरण में दशावमेध पुलिस ने तीन व चेतगंज पुलिस ने दो को गिरफतार किया है

.दशाश्वमेध से अमर उर्फ डब्लू यादव पुत्र मोती सरदार निवासी भुतेश्वर गली ,संतोष शुक्ला पुत्र स्व राजाराम शुक्ला निवासी मिश्र पोखरा व राजकुमार कर पुत्र गोवीन्द चन्द कर निवासी  जंगमबाडी , मदनपुरा और चेतगंज से संतोष कुमार पुत्र बच्चालाल निवासी तेलियाना चेतगंज व संजय शर्मा पुत्र पुत्तूलाल शर्मा निवासी बजरडीहा भेलूपुर पकडे गये हैं.
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment