मृतक विद्या नुजम 26 वर्ष के पिता रामाज्ञा प्रसाद मौर्य ने बताया कि बी टेक करने के बाद अच्छी नौकरी नही मिलने के कारण बेटा अवसाद मे रहता था । जिसका इलाज भी चल रहा था पिता के अनुसार बेटा प्राकृतिक चिकित्सा से ठीक होना चाहता था जिसके लिये वह अक्सर ध्यान मे हो जाता था ।
बीते रबिवार को रात भोजन के बाद अपने कमरे मे सोने चला गया सौमवार को दिनभर दरवाजा नही खुला जब आज सुबह तक कमरे का दरवाजा नही खुला तो पिता रामाज्ञा प्रसाद मौर्य ने दरवाजा खटखटाया कोई जबाब नही मिला तो जोर से दरवाजे को पीटने लगे जिससे अंदर से बन्द चिटखनी खुल गया ।
पिता ने अन्दर जाकर देखा तो छोटा बेटा पैन्ट तथा गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था सुचना पा कर मंडुवाडी हपुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
मृतक दो भाई व एक बहन मे तीसरे नम्बर पर था ।
Reporter:- ankit kushwaha
वाराणसी
मंडुवाडीह :- सरकारी पुरा मे युवक ने फॉसी लगाकर दी जान ।
0 comments:
Post a Comment