बड़ी खबरें


सहारनपुर - सपा विधायक राजेंद्र सिंह राणा का निधन, कैंसर बीमारी से पीड़ित थे राजेंद्र सिंह राणा, उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री थे राजेंद्र सिंह राणा, आज पैतृक गांव भायला में होगा अंतिम संस्कार

लखनऊ - उत्पादन निगम के अभियंताओं की प्रोन्नति, 6 अभियंताओं को मुख्य अभियंता बनाया गया, 12 अभियंता अधीक्षण अभियंता बनाए गए, कई वर्षों के बाद उत्पादन निगम में हुई प्रोन्नति, प्रोन्नति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

भदोही - मामूली विवाद में व्यक्ति ने पड़ोसी को मारी गोली, आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से हत्यारे की मौत, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया, गोपीगंज के सरेसा गांव की घटना

लखनऊ - जान की बाजी लगाने वाले मल्लाहों का सम्मान, डीएम,एसएसपी ने 7 गोताखोरों का किया सम्मान, 2007 में नाव डूबने पर 16 लोगों की जान बचाई

दिल्ली - पीटीआई के हवाले से खबर, पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से की बात, भूकम्प से तबाही पर सहयोग को लेकर की पीएम ने बात, पाकिस्तान पीएम को सहयोग का दिया आश्वासन, गीता का ध्यान रखने के लिए भी दिया धन्यवाद

मुरादाबाद - शहर में 15 काउंटर लगाकर बिकी सस्ती दाल, बाजार मूल्य से 50 रुपए सस्ती बेची गई दाल, डीएम के प्रयास से शहर में लगाए गए काउंटर

चंदौली - कूड़े के ढेर में मिले मोहर लगे दर्जनों मतपत्र, दर्जनों मतपत्र मिलने से इलाके में हड़कम्प, बबुरी थाना क्षेत्र के भसही गांव का मामला

लखनऊ - बगैर लाइसेंस फीस के चल रहे नर्सिंग होम, बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट शुल्क भी नहीं दिया, 10 सालों से इंसीरेशन शुल्क भी नहीं भरा, नगर आयुक्त सख्त,जोनल दफ्तरों में हड़कम्प

लखनऊ - अमीरूद्दौला लाइब्रेरी की बदलेगी तस्वीर, वीरान हवेली बन चुकी है ऐतिहासिक लाइब्रेरी, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी डिजिटल बनेगी,वाई-फाई की भी सुविधा होगी-डीएम

मऊ - बाइक दीवार से टकराई,2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, घोसी कोतवाली के सोमाडीह की घटना

बहराइच - जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पीटा, आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, इलाज कराने आए युवक से डॉक्टरों ने की पैसे की मांग, मरीज के पैसे न देने पर डॉक्टरों ने इलाज से किया मना

गोरखपुर - हिन्दु युवा वाहिनी के नेताओं की दबंगई, दुर्गा पंडाल में ट्रैक्टर घुसाने के आरोपी को छुड़ाया, नेताओं ने एसओ पर दबाव बनाकर आरोपी को छुड़ाया, तिवारीपुर थाने का मामला

इलाहाबाद - विदेशी छात्रों ने डिपार्टमेंटल स्टोर में की तोड़फोड़, शियाट्स में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों ने की तोड़फोड़, नैनी के एग्रीकल्चर पुलिस चौकी के पास की घटना

बरेली - अराजक तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर मांस का टुकड़ा फेंकने पर हंगामा, बारादरी थाना क्षेत्र के चकमहमूद गांव का मामला

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment