स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द के नेतृत्व में एक प्रतिकार


यात्रा निकाली जायेगी जो टाऊन हाल मैदागिन से चौक-गोदौलिया होते हुए
दशाश्वमेध घाट तक जायेगी। उक्त अवसर पर प्रतिकार यात्रा निकलने का मार्ग
टाऊन हाल से मैदागिन चौराहा से चौक से गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट
निर्धारित किया है। उक्त यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 05.10.2015
को वाराणसी शहर में रूट डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जाता हैः-
1- विशेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा की तरफ किसी प्रकार का वाहन का
संचरण नही होगा। सभी      वाहन विशेश्वरगंज तिराहे से गोलगड्डा होते हुए अपने
गन्तव्य स्थान को जायेगें।
2- लहुराबीर चौराहा से मैदागिन के तरफ आने वाले वाहन मैदागिन चौराहे से
आगे नही जायेंगे। उक्त    वाहनों को मैदागिन चौराहे से हरिश्चन्द
कालेज/लोहटिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
3- लहुराबीर चौराहा से नई सड़क होते हुए रामापुरा चौराहा से गोदौलिया
चौराहा के तरफ कोई भी वाहन        नही जायेगा। रामापुरा चौराहा से वाहनों को
लक्सा थाना के तरफ मोड़ दिया जायेगा। इसी प्रकर लक्सा       के तरफ से आने वाले
वाहन को लक्सा थाने के सामने की सड़क से नई सड़क की तरफ मोड़ दिया     जायेगा
जो लहुरबीर चौराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
4- लंका के तरफ से आने वाले वाहन सोनारपुरा तक की आ सकेगें। सोनारपुरा
तिराहा से भेलूपुर के तरफ         मोड़ दिया जायेगा। सोनारपुरा तथा गोदौलिया के
बीच किसी प्रकार का वाहन नही चलेगा।

उप सूचना निदेशक
वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment