E & E News (UP) Head पर हुआ हमला

E & E News (UP) Head पर हुआ हमला

आखिर कब रूकेंगे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले

जोश जूनून और जज्बे के साथ आपके सहयोग व स्नेह से फ़ास्ट न्यूज इंडिया  दिन प्रतिदिन सफलता के कदम चूमती आगे बढ़ रही है जिससे शुभचिंतको के अपार स्नेह के साथ फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के प्रति विरोधियों की बौखलाहट का पारा भी चढ़ता जा रहा है और परिणाम स्वरुप अब हमलें भी प्रारम्भ हो गए है
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के समाचार  सम्पादक कृष्ण कुमार चतुर्वेदी  उर्फ़ कृष्णा पण्डित पुत्र अनिल चतुर्वेदी निवासी जवाहर नगर वाराणसी दिनांक 01-09-2015 को अपने पत्रकार साथी खुर्शीद आलम के साँथ बाईक से सिगरा बिग बाजार के पास से गुजर रहे थे उसी समय लगभग 4 बजे चार पाँच लोग दारू के नशे में धुत थे और बाइक के सामने आ गए जैसे ही मैने सीधे खड़े होने के लिये कहा वह झगड़ा करने लगे और चैन घड़ी अंगूठी व मोबाइल छीनकर पत्थर चलाते हुये भाग गए उसमें से एक व्यक्ति के बारे में ही पता चल पाया उसका नाम अबरार है तब मैने 100 नम्बर पर सुचना दी व तत्काल सिगरा थाने पहुँच कर घटना की जानकारी दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
पत्रकार को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ व समाज का आइना कहे जाने वाले पत्रकार पर आखिर कब तक हमले होते रहें

 वाराणसी शहर के जाने माने पत्रकार कृष्णा पंडित को जालसाजी में कुछ फर्जी पत्रकारों ने ही रची शाजिस एक "सरफराज"नामक व्यक्ती ने अपने आप को काशी वार्ता,जन सन्देश व आज प्रेस का पत्रकार कहने वाले ने कुछ अवान्छनिय लोगो के साँथ मिल कर रची थी शाजिस लेकिन जब सूत्रों से पता लगाया गया तो पता चला कि यह एक सूत्रक है जिसने कथा कथीत कल रात पत्रकार "कृष्णा पंडित" के खिलाफ सिगरा थाने में एक बृद्ध महिला से झुठी तहरीर लिखवाई की ८०००/ रूपये लेकर एक पत्रकार ने मकान खाली करवाने को कहा पर अभी तक मेरा मकान �

By- Satish Sahab ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment