आगरा-मासूम बच्ची से युवक ने की रेप की कोशिश

आगरा-मासूम बच्ची से युवक ने की रेप की कोशिश,शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ा,शाहगंज थाने के प्रकाशनगर की घटना

आजमगढ़-मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव आज आजमगढ़ में,पूर्व सांसद ईशदत्त यादव की पुण्यतिथि में होंगे शामिल,सुखदेव पहलवान की मूर्ति का करेंगे अनावरण,आजमगढ़ के कुंवरसिंह उद्यान में होगा कार्यक्रम

हापुड़-चौकीदार की संदिग्ध हालत में मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पिलखुआ के रामलीला मैदान की घटना

कानपुर-गेस्ट हाउस से चोरों ने लाखों का माल किया पार,गेस्ट हाउस की चाभी पुलिस के पास होने बाद भी चोरी,गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने लगाया था ताला,बिधनू थाना क्षेत्र के तौदकपुर की घटना

आगरा-सीएम अखिलेश यादव का आगरा दौरा आज,शाम 4 बजे सीएम अखिलेश यादव पहुंचेगे आगरा,ताज नेचर वॉक में फुटबॉल क्लब की जर्सी का करेंगे अनावरण,जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

रायबरेली-कोटेदार के बेटे की पीट-पीटकर हत्या,चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम,जगतपुरा क्षेत्र के आगचीपुर की घटना

गोरखपुर-एसएसपी ने सीओ के कार्यक्षेत्र बदले,कमल किशोर को मिला कैंट का प्रभार,अभय मिश्रा को कैंट से कोतवाली भेजा गया,सीओ कोतवाली को मिली ट्रैफिक की जिम्मेदारी,एसएन सिंह चौरी-चौरा सीओ बनाया गया,राजेश भारती को खजनी सर्किल का मिला जिम्मा

सहारनपुर-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत,एक बच्ची घायल,चालक ट्रक छोड़कर फरार,देवबंद थाने के मुजफ्फनगर रोड की घटना

लखनऊ-उत्तर रेलवे डीसीएम ने की छापेमारी,डीआरएम के निर्देश पर ट्रेनों में छापा,बेटिकट यात्रियों ने लिए चला बड़ा अभियान,लखनऊ आ रही सभी ट्रेनों में हुई छापेमारी

प्रतापगढ़-घर में घुसे बदमाश की पीट-पीटकर हत्या,घर में घुसे 3 बदमाशों में से 2 फरार हुए,रानीगंज थाने के दसिया रामपुर की घटना

कानपुर-3 वर्षीय मासूम के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने किशोर को किया गिरफ्तार,जूही थाना क्षेत्र के रत्तूपुरवा की घटना

आगरा-मां गौरी टाउन में चला अतिक्रमण अभियान,अर्धनिर्मित मकानों को एडीए ने किया ध्वस्त,यमुना के डूब क्षेत्र में चला अतिक्रमण अभियान

लखनऊ-29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरु,स्कूल चयन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया,महिला,विकलांग अभ्यर्थियों को सबसे पहले मौका,स्कूल चयन के बाद नियुक्तिपत्र दिया जाएगा,जू.हाईस्कूलो में सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला

हाथरस-रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत,18 यात्री गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती,सासनी क्षेत्र के बरसे गांव के पास की घटना

मेरठ-पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या,अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका,लिसाड़ी गेट के समर गार्डन की घटना

गोरखपुर-इंसेफ्लाइटिस को लेकर चीफ सेक्रेटरी आज लगाएंगे क्लास,कमिश्नर समेत चारों जिलों के जिलाधिकारी होंगे शामिल,गोरखपुर,देवरिया,महाराजगंज,कुशीनगर डीएम की लगेगी क्लास,इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम के मुद्दे पर चीफ सेक्रेटरी पूछेंगे सवाल

प्रतापगढ़-राज्य महिला आयोग सदस्य के बेटे की पिटाई,पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने जमकर पीटा,पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा,नगर कोतवाली के भूपियामऊ चौराहे की घटना

लखनऊ - अफसरों की मीटिंग में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री , मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव जी के अचानक पहुंचने से अफसरों में हड़ंकप डीएम , कमिश्नर की मीटिंग में अचानक पहुंचे सीएम अखिलेश यादव जी , मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर अफसर हुए भौचक सीएम को आज की बैठक में शामिल नही होना था , हल्के-फुल्के अंदाज में बैठे अफसरो मे दहशत , सीएम खुद कर रहे समीक्षा।

महिलाओं के लिए अलग से टिकट काउंटर खोलेगा रेलवे

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने अब महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए उनके लिए एक विशेष व्यवस्था की है।
खुशखबरी: अब आपकी टिकट पर यात्रा कर पाएंगे आपके संबंधी

अब महिलाओं के लिए रिजर्वेशन केंद्रों पर अलग से काउंटर स्थापित होंगे।
भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन कार्यालय पर यदि प्रत्येक शिफ्ट में औसत मांग 120 टिकटों से कम नहीं है तो महिलाओं के लिए एक अलग रिजर्वेशन काउंटर होगा।
और ऐसे रिजर्वेशन कार्यालय जो कि कंप्यूटरीकृत नहीं हैं वहां भी महिलाओं को टिकट के लिए पुरूषों के साथ खेड़े होने की आवश्यकता नहीं है।
वहां भी महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनेंगे।
यह निर्देश जल्द ही अमल में लाया जायेगा।

लखनऊ-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अफसरों के पेंच कसे-कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता,जिले में दंगा हुआ तो डीएम-एसपी नपेंगे,अपराध के गंभीर मामलों में मीडिया को सही स्थिति बताएं,जन सुनवाई नियमित होनी चाहिए,शासन स्तर के अफसर हर 2 महीने में जिले का दौरा करें,सचिव और प्रमुख सचिवों के काम का मूल्यांकन विकास पर,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अफसरों को जमकर हड़काया-सब पता है,कहां क्या हो रहा है,बहुत छूट दी,काम नहीं किया,तो काम के लायक नहीं

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment