ब्रेकिग न्यूज बहराइच

ब्रेकिग न्यूज बहराइच

एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को गंभीर घायल करचुका है तेन्दुवा
  कोई बड़ी घटना का इन्तिज़ार में है वन विभाग।

तेंदुए के हमले मे एक 6 वर्षीय बालिका फिर घायल , कतर्नियाघाट वन रेंज अंन्तर्गत ग्राम बोझिया के मजरा जगमोहनपुरवा की घटना बीती रात तेदुए ने किया हमला वन क्षेत्र में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में जी रहे है

मन्नापुरवा विधुत केंद्र का ब्रेकर डाउन होने से शहर की बत्ती गुल।

हरदोई।मन्नापुरवा में इस्थित कण्ट्रोल रूम का आज अचानक ब्रेकर डाउन हो गया जिसके चलते पुरे शहर की बत्ती गुल हो गई।मन्नापुरवा के एस0डी0ओ अजीत सिंह ने बताया की कुछ तकनिकी खराबी के चलते ब्रेकर डाउन हो गया है जल्द से जल्द इस को ठीक कर लिया जायेगा।ब्रेकर को ठीक करने का काम चालू है और विधुत आपूर्ति अपने सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा।
By - Krishna Pandit ( E & E NEWS )

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment