आते-जाते छात्रा को परेशान करने बाला पुलिस गिरफ्त में
कोंच-उरई। कुछ मनचलों का काम ही है कि सुबह से वे इसी टोर में निकल पड़ते हैं कि कहां छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़खानी करनी है। ऐसे ही एक छेड़खान को आज एक छात्रा के अभिभावकों ने काफी मशक्कत के बाद आखिर पकड़ ही लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब रहा।
नया पटेल नगर इलाके के रहने बाली एक छात्रा को आपे सवार दो युवक रोज ही आते जाते परेशान किया करते थे। उक्त छात्रा ने यह बात अपने घरवालों को बताई तो घरवाले उस मजनूं की तलाश में लग गये। मंगलवार की दोपहर उक्त छात्रा अपने घर से निकली और उसके घरबाले छिपते छिपाते उसके पीछे लगे थे। नईबस्ती में आपे में सवार दो युवकों ने रोज की तरह उक्त छात्रा को परेशान करना शुरू किया तो छात्रा के घरबालों ने उन युवकों को दौड़ा लिया। अपने को घिरता देख उन्होंने आपे भगाना शुरू किया लेकिन तिलकनगर में वे छात्रा के घरबालों के हत्थे चढ गये। इसके बाद राह चलते लोगों ने भी मजनुओं इसरार पुत्र निसार व बॉबी पुत्र याकूब निवासीगण आजादनगर कोंच पर हाथ साफ कर डाले, इसी बीच एक युवक उनकी गिरफ्त से निकल भागने में सफल रहा जबकि दूसरे को उन लोगों ने कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
By- Ramakant Soni (E & E NEWS)
कोंच-उरई। कुछ मनचलों का काम ही है कि सुबह से वे इसी टोर में निकल पड़ते हैं कि कहां छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़खानी करनी है। ऐसे ही एक छेड़खान को आज एक छात्रा के अभिभावकों ने काफी मशक्कत के बाद आखिर पकड़ ही लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब रहा।
नया पटेल नगर इलाके के रहने बाली एक छात्रा को आपे सवार दो युवक रोज ही आते जाते परेशान किया करते थे। उक्त छात्रा ने यह बात अपने घरवालों को बताई तो घरवाले उस मजनूं की तलाश में लग गये। मंगलवार की दोपहर उक्त छात्रा अपने घर से निकली और उसके घरबाले छिपते छिपाते उसके पीछे लगे थे। नईबस्ती में आपे में सवार दो युवकों ने रोज की तरह उक्त छात्रा को परेशान करना शुरू किया तो छात्रा के घरबालों ने उन युवकों को दौड़ा लिया। अपने को घिरता देख उन्होंने आपे भगाना शुरू किया लेकिन तिलकनगर में वे छात्रा के घरबालों के हत्थे चढ गये। इसके बाद राह चलते लोगों ने भी मजनुओं इसरार पुत्र निसार व बॉबी पुत्र याकूब निवासीगण आजादनगर कोंच पर हाथ साफ कर डाले, इसी बीच एक युवक उनकी गिरफ्त से निकल भागने में सफल रहा जबकि दूसरे को उन लोगों ने कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
By- Ramakant Soni (E & E NEWS)
0 comments:
Post a Comment