कार के ज्यादा लोग कर चुके गांव से पलायन,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला,स्वास्थ्य विभाग मौन,सैकड़ों मरीज करा रहे निजी अस्पताल में इलाज,1 दर्जन से ज्यादा हो चुकी मौते,सीएमओ बेखबर
मुरादाबाद-सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत,सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलटा ट्रक,भोजपुर के जीआईसी के सामने की घटना
लखनऊ-जानकीपुरम के बाद एक और डकैती,हत्या की वारदात,डकैती के दौरान बुजुर्ग की हत्या,परिवार को बनाया बंधक,लाखों की लूट,हत्याकर डकैत मौके से हुए फरार,पुलिस को सूचना देने के 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस,अब काकोरी थाना क्षेत्र के नरौना गांव में पड़ी डकैती
मैनपुरी-तारकोल से भरे टैंकर में लगी आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,भोगांव क्षेत्र के जीटी रोड पर हुआ हादसा
लखनऊ-राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन आज,राज्यपाल राम नाईक लेंगे कुलपतियों की बैठक,उर्दू अरबी फारसी विवि में 11 बजे से बैठक का आयोजन,ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
हाथरस-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत,एटा रोड पर फुलरही गांव के पास हुआ हादसा
रायबरेली-अवैध प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद,पुलिस ने घर से 88 बोतले की बरामद,गदागंज के सुबेदार का पुरवा का मामला
फैजाबाद-ट्रक की टक्कर से हाईस्कूल की छात्रा की मौत,नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली रोड किया जाम,कैंट थाने के मऊ सिवाला के पास की घटना
लखनऊ-चिनहट की 132 केवी लाइन सुबह 10 बजे तक बंद,मेंटिनेंस कार्य के चलते रहेगी लाइन बंद,गोमती नगर सब स्टेशन को 132 केवी बिजली,पीजीआई और खुर्रम नगर से मिलेगी बिजली
इलाहाबाद-बदमाशों ने युवक को घायल कर लूटी बाइक,ईट-पत्थर से मारकर किया युवक को घायल,नैनी कोतवाली के काटन मिल तिराहे की घटना
हापुड़-खनन माफियाओं का अवैध खनन का खेल जारी,रात में ब्रिजघाट के पास हो रहा अवैध खनन,पुलिस-प्रशासन,माफियाओं की मिलीभगत से खनन,खनन माफियाओं ने बनाया बालू का भारी स्टॉक,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लगाई है खनन पर रोक
By -Krishna Pandit
9889187040
0 comments:
Post a Comment