मध्यप्रदेश की बड़ी खबर

मध्यप्रदेश की बड़ी खबरों के
[।।।
 छतरपुर-रामाजीनगर कॉलोनी में पुलिस की दबिश
संदिग्ध हालत में 2 लड़कियां,1 लड़का मिला
4 पेटी शराब बरामद
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला।।।
 sharad sharma becon ganj: सिवनी- सर्किल जेल से कैदी हुआ फरार
कैदी हत्या के मामले में जेल में था बंद
एसडीएम और बंडोल पुलिस मौके पर
[।।।
 जबलपुर- मोहरिया इलाके के 4 बच्चे अचानक लापता
इलाके से 1 साल पहले भी गायब हुए थे 5 बच्चे
परिजनों ने हनुमानताल थाने में की शिकायत
[।।।
 ग्वालियर
PWD अधिकारी को जान से मारने की धमकी
ठेकेदार ने दी धमकी
पीएन रायपुरिया है PWD के अधिकारी
मुरार थाने में मामला दर्ज
[।।
 खण्डवा-बैल गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी महिला और युवक की डूबने से मौत
ग्राम नरलाय क्षेत्र की घटना
[।।
भोपाल
शाहपुरा पुलिस ने 1 शातिर चोर गिरोह को पकड़ा
कई राज्यों में सक्रिय है चोर गैंग के सदस्य
एटीएम में हेराफेरी कर देते थे वारदात को अजांम
।।
सागर-जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सर्पदंश के दो मामले सामने आये। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है।जिले में सर्पदंश की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। रविवार-सोमवार की सर्प दंश से दो बच्चों मौत हो गई। पहली घटना पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र की जहां रक्षा बंधन के पर्व पर अपनी माँ के साथ मामा के घर आये चार साल के मासूम सोहन विश्वकर्मा रात में सोते वक्र सांप ने डस लिया जिले इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।वहीं दूसरा मामला रहली क्षेत्र के सिमरिया गाँव का है जहां एक नाबालिक बच्ची सोमती कुर्मी को भी रविवार की देर रात सोते समय सांप ने काट लिया उसे भी जब इलॉग्ज़ के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी ढाना गांव के पास उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
।।।
 सागर।।
 जरुआखेड़ा गांव में चौथी कक्षा की छात्रा की करंट लगने से हुई मौत।
।।
: रायसेन- गैरतगंज सड़क दुर्घटना में 3 की मौत ।
भोपाल सागर मार्ग पर ग्राम बर्री के पास दो बाईक आपस में भिड़ी।
बाईक सवार 3 लोगो की मौत तीन घायल।
दोनों ही मोटर साइकिलों पर तीन तीन सवारी थी सवार।
मृतक एक आलमपुर एव विदिशा के निवासी दो की मौत।
सभी घायल इलाज के लिए भोपाल रेफर।
गैरतगंज थाना क्षेत्र का मामला।


रायसेन- सिलवानी के ग्राम जुनिया में दो घरो में लगी आग।
आग से तीन लाख रुपये के नुकशान की आशंका l
घर के सामान सहित एक भैस एव बछडे की जलकर मौत l
दूसरी एक भैंस जलकर घायल l
ग्रामीणों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया।
देर रात की घटना।।
 sharad sharma begumganj: अमेठी जिले के भादर ब्लाक के 37 रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर,

16 माह नहीं मिला मानदेय,

 सरकार के बजट स्वीकृति के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी के कारण नहीं हो रहा भुगतान

By- Paras Mani (E & E NEWS)

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment