डॉक्टरों की लापरवाही

वाराणसी ।
पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल मे रेलवे की रिटायर्ड कर्मचारी 85 वर्षीय रमाशंकर दुबे निवासी निभाईच थाना फूलपुर दिन के 1 बजे से एमर्जेन्सी ट्रामा सेन्टर पर बैठे है, अभी तक डॉक्टरों ने इनका इलाज भी नही किया और न ही कोई दवा दिये, पीड़ित मरीज के पेट बढ़ जाने की पुरानी बीमारी है,जिससे रेलवे के रिटायर कर्मचारी अपनी बहु सुमन दुबे के साथ हॉस्पिटल इलाज कराने के लिये गया हुआ है, अभी तक डॉक्टरों ने इसे भर्ती भी नही किया, जायसवाल डॉक्टर एमर्जेन्सी मे मौजूद एक दवा बाहर की 300 रुपये की मगवाये थे ,उसे भी बाद मे वापस भेज दिये, 85 वर्षीय मरीज रमाशंकर दुबे व इनकी बहू सुमन दुबे काफी परेशान है, मरीज अभी भी ट्रामा सेन्टर के पास मौजूद , पंडित दि0 द0 हॉस्पिटल मे डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

लोहता रेलवे स्टेसन के महमूदपुर रेलवे फाटक के पास भदोही की तरफ से वाराणसी जा रही मालगाड़ी की चपेट में भैस मरी जिससे भैस की बॉडी इंजन में फस जाने के कारण ट्रेन एक घण्टा लेट होने से फाटक बन्द होने के कारण राहगीर हुए परेसान।
      

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment