गुडमोर्निंग सुबह 11 बजे की सुर्खियाँ
1 राजस्थान मुख्यमंत्री वसुधरा राजे आज सि एम आर मे बैठक कानुन व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी नविन विधायक के शिविर मे भी शिरकत होगी
2 राजस्थान सचिन पायलट के जन्म दिन आज कई अस्पताल मे किये जायेंगे फल वितरित
3 राजस्थान प्रदेश मे पहली बार विधायक चुने जाने वाले का होगा आज तीन दिन प्रशिक्षण शिविर
4 राजस्थान के कई टोल नाके आये दिन होते हे झगडे रोड कि खस्ता हालत गंभीर बनी हुई है फिर भी वसुला जा टेक्स सरकार नही उड निदं
5 राजस्थान बिकानेर पाचु थाना शोभाणा गांव की घटना हे ये हिरण शिकारियो की बढती घटना दुस्साहस है पुलिस कस्टेबल शिकारियो का पिछा करते हुए ढाणी पहुंचे उमाराम को गोली मारकर हत्या कर दी गई आरोपी फरार है पुलिस मौके पर पहुची
6 राजस्थान संघ के मोहन भागवत 11स12 तक राजस्थान मे रहेगे
7 दिल्ली,आज कोंगेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सभी कोग्रेस सि एम के साथ बैठक करेंगे व बिहार चुनाव रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे
8 दिल्ली, आज FTII मामले में होगी कोर्ट में होगी सुनवाई।
9 दिल्ली, बादली में फायरिंग से दो युवक जख्मी।
10 दिल्ली , आज पीएम मोदी अन्तरिक्ष वैज्ञानिकों से मिलेंगे।
11 दिल्ली, OROP पर सैनिकों की भूख हड़ताल वन रेक वन पेन्शन ख़त्म हर पेन्शन धारको को मिलेगा फायदा
12 बीजापुर ,2 महिलाओं समेत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर।
13 बहराइच ,सांसद फुले को जान से मारने की धमकी।
14 मुंबई, शीना मर्डर केस : आज आरोपियों की कोर्ट में पेशी व ईद्रराणी संजीव खन्ना व ड्राईवर शामवर की रिमांड खत्म
15 मुंबई , आज महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप मालिको की हड़ताल : सूत्र।
16 मुंबई, महाराष्ट्र सीएम आज से 5 दिन की जापान यात्रा पर।
17 मुंबई, आज महाराष्ट्र कोंग्रेस राज्यभर में करेगी प्रदर्शन।मुंबई, अन्ना हजारे पर आज से होने वाली फिल्म की शूटिंग की शुरुआत
18 मुंबई, दहीं हांड़ी से करीब 100 गोविंदा पथक घायल व 1 एक गोविंदा पथक की भीवडी मे मोत
19 इनकम टैक्स भरने का आज आखरी दिन।
20 देहरादून, जाखन इलाके में युवक की हत्या कर आँख निकाल ली गई।
21 यूपीएके , इटावा में दो महिलाओं की गोली मार कर हत्या।
22 एमपी, नरसिंहपुर में बच्चे का सर प्रेशर कुकर में फंसा। आरी से काटकर कुकर निकाला गया।
23 असम ,में बाढ़ से अभी तक करीब 40 लोगो की मौत लाखो लोग बाढ़ से प्रभावित है
24 लुधियाना,बच्चे को उठा ले जानेवाली नर्स को किया गिरफ्तार।
25 चित्रकूट, डाइरिया से 15 दिनों में 13 लोगों की मौत।
26 अमृतसर,सीमा के पास से सेना ने हेरोइन के 6 पेकेट किये जप्त
27 साऊथ अफ्रीका में गुजरात आनंद के युवक बिरेन पटेल की अज्ञात सख्शो द्वारा की गई हत्या।
28 गुजरात, डांग में सेल्फ़ि खीच रहे सूरत के एक प्रवासी की खाई में गिरने से मृत्यु।
29 गुजरात: सूरत में 8 और केस सवाईन फ्लू के दर्ज किये गए।
30 गुजरात, क्रेडिट कार्ड हेक करनेवाले युवक को बड़ोदा क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।
31गुजरात; आनंद में 3 विद्यार्थिनी समेत 14 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार।
32 गुजरात, आज गुजरात क्रिमिनल कोर्ट बार का मेडिकल केम्प।
33 गुजरात,उंझा बीजेपी के विधायक पोलिस दमन के विरोध में धरने पर बेठे।
34 गुजरात, अहमदाबाद एअरपोर्ट से कस्टम विभाग ने करीब 12 लाख की सोने तस्करी पकड़ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
35 गुजरात, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कड़ी के 302 के भगोड़े आरोपी को इस्कॉन सर्किल से किया गिरफ्तार।
36 गुजरात हादिक पटेल की दाडी यात्रा स्थगित कर दिया गया है 13 सितंबर तक की जायेगी
37 आध्रा प्रदेश, मे बारिश होने ओर बिजली गिरने से 20 लोगो की मौत
By - Krishna Pandit ( E & E NEWS )
0 comments:
Post a Comment