उत्तर प्रदेश पर रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें
-----------------------------------------------
-----------------------------------------------
फिरोजाबाद-2 साल के मासूम बंटू ने जीती जिंदगी की जंग,2 साल के बंटू को बोरवेल से सकुशल निकाला गया,जिला प्रशासन के प्रयास से बची मासूम बंटू की जान,19 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला मासूम बंटू,शिकोहाबाद क्षेत्र में कल से बोरवेल में गिरा था मासूम बंटू,200 फीट गहरे बोरवेल में 60 फीट पर अटका था मासूम,पूरी रात मासूम बंटू के लिए लोगों की दुआएं लाई रंग
वाराणसी-शापिंग कॉम्पलेक्स के साड़ी गोदाम में लगी भीषण आग,दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,7 मंजिल की बिल्डिंग में तीसरी फ्लोर पर लगी आग,7 मंजिला बिल्डिंग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका,लक्सा थाना क्षेत्र में ईश्वर टॉवर की घटना
लखनऊ - सीएम अखिलेश यादव का ईटीवी पर बयान, यूपी में और कारोबार बढ़ाना चाहता हूं, मैं चाहता हूं यूपी में और निवेशक आएं,निवेश बढ़ेगा तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा-सीएम अखिलेश
फतेहपुर - NRHM घोटाले की जांच में सीबीआई पहुंची फतेहपुर, फतेहपुर सीएमओ दफ्तर में टीम ने खंगाले अहम दस्तावेज-सीएमओ, पीएचसी में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली, लाभार्थियों से भी सीबीआई की टीम कर रही बातचीत-सीएमओ, सीबीआई टीम ने सीएमओ से की मामले में पूछताछ
हरदोई - मल्लावा में तालाब की जमीन पर कब्जे का मामला, सुलह कराने को भू-माफिया पत्रकार पर बना रहे दबाव, कब्जे की कवरेज में पत्रकार पर भी हमला हुआ था
आगरा - बाह सीएचसी के फार्मासिस्ट पर पैसे मांगने का आरोप, प्रसव पीड़िता महिला ने लगाया अवैध वसूली का आरोप, बाह तहसील के सीएचसी का मामला
वाराणसी - लोहता क्षेत्र के कोटवा गांव में डेंगू का प्रकोप, कई लोगों की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की इलाज की व्यवस्था, ग्रामीण पलायन को मजबूर
पीलीभीत - कंपनी बनाकर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी, डीएम और एसपी से पीड़ितों ने की शिकायत, रमा पैलस के होटल मालिक मुकुलचंद पर आरोप, सुनगढी के मंडीगेट का मामला
इलाहाबाद - हाईकोर्ट ने एटा के बीएसए को जारी किया वारंट, हाईकोर्ट के फैसले का पालन न करने पर वारंट, जमानत के बाद व्यक्तिगत पेशी के दिए आदेश
मुजफ्फरनगर - प्रोबेशन विभाग में विधवा पेंशन में घोटाले का मामला, प्रोबेशन अधिकारी समेत 10 लोगों पर केस दर्ज, सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
बाराबंकी - नगर विकास विभाग में भ्रष्टाचार की CM से शिकायत, CM अखिलेश,मंत्री आजम खां से सभासद ने की शिकायत, करोड़ों रुपए से बन रही सड़कों में घोटाले का आरोप, प्रदेश सरकार से नामित सभासद हैं मोहम्मद शरीफ
औरैया - प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, बच्चे की मौत से परिजनों में भारी आक्रोश, शहर कोतवाली के गोविंद हॉस्पिटल की घटना
सुल्तानपुर - मोबाइल बनवाने के बहाने युवक को मारी गोली, युवक अस्पताल में भर्ती, लोगों ने 2 बदमाश पीटकर पुलिस को सौंपा, धम्मौर थाने के अकारीपुर गांव की घटना
बलरामपुर - मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव, सिपाही समेत दो लोग घायल,पुलिस बल तैनात, उतरौला के श्रीदत्तगंज बाजार की घटना
औरैया - कुल्हाड़ी से काटकर बहन की हत्या, अवैध सम्बन्धों के चलते बहन की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार, अछल्दा क्षेत्र के नगरिया गांव की घटना
मेरठ - दो छात्रों के बीच मारपीट,हवाई फायरिंग, फायरिंग के बाद दोनों छात्र फरार, मेडिकल क्षेत्र के सीसीएसयू के पास की घटना
लखनऊ - हुसैनगंज में केबिल फाल्ट के चलते बिजली गुल, बिजली के साथ-साथ पानी के लिए तरसे लोग
देवरिया - बाइक सवार बदमाशों ने लड़की का किया अपहरण, 2 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज, रामपुर कारखाना के महुआडीह क्षेत्र से अपहरण
मेरठ - जिला जेल में पिटाई से कैदी घायल, जेलर ने पिटाई से किया इनकार, जिला.......
.................................. उत्तर प्रदेश पर सुबह 10 बजे तक की
आगरा-जिला बीजेपी संगठन में पड़ी दरार,सांसद बाबू लाल के खिलाफ भाजपाईयों का मोर्चा,एसएसपी को दी सांसद के खिलाफ तहरीर,सांसद के समर्थकों पर भाजपाईयों को पीटने का आरोप,कल जिला जेल के बाहर भाजपाइयों में मारपीट
लखनऊ-भाभा सेंटर की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला अरेस्ट,फर्जी वेबसाइट बनाकर दिया था नौकरी का विज्ञापन,विशाखापट्टनम पुलिस ने राजधानी से किया अरेस्ट,कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा से हुई गिरफ्तारी
लखनऊ-सीएम अखिलेश यादव आज आवास पर बांटेगे चेक,दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को देंगे चेक,17 परिवारों को 5-5 लाख रूपए का सौपेंगे चेक,5 केडी मार्ग स्थित आवास पर होगा कार्यक्रम
आजमगढ़-रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर,10 लोग घायल,4 जिला अस्पताल में भर्ती,नगर कोतवाली क्षेत्र में हरिबंशपुर की घटना
कानपुर-बौहरा गांव में डेंगू का कहर जारी,2 हज
By - Krishna Pandit
0 comments:
Post a Comment