आपकी प्रतिक्रिया प्रकाशित करेगी E&E न्यूज

कोंच- E&E न्यूज पोर्टल अब आपकी अभिव्यक्ति को भी पोर्टल पर जगह देगी 20 अगस्त को अपने सफलता पूर्वक एक माह पूर्ण करने के अवसर पर सम्पादक मण्डल ने फैसला किया है कि E&E न्यूज पोर्टल एवं जनहित से जुडी सभी सकारात्मक व नकारात्मक भाव से दी गयी आपकी प्रतिक्रिया पोर्टल पर प्रकाशित करेगी आपके आशीष और सहयोग से E&E न्यूज सफलता की नई इबारत रचने का काम कर रही है इसलिये सिर्फ आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारी इस पहल को भी आपका साथ मिलेगा और आप अपनी प्रतिक्रिया ज्यादा से ज्यादा से संख्या में भेजने का कष्ट करेंगे जिसमे आप अपने सुझाव जन समस्या आदि को भेजेंगे आपके द्वारा भेजी गयी जनहित से जुडी प्रतिक्रियाओ को हम सम्बंधित विभाग तक पहुचाकर उस समस्या का निराकरण कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा हम आपको बताते चले कि पाठकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुये E&E के न्यूज पोर्टल पर पाठक 80 विभिन्न भाषाओं पर समाचार पढ़ सकते है।

आगामी 20 अगस्त को E&E न्यूज एक माह की हो जायेगी एक माह से भी कम समय में पोर्टल पर 8 हजार बार समाचार पढ़ा जा चूका है आपके अपार स्नेह से ही 1 माह से भी कम समय में E&E न्यूज सैकड़ो की संख्या में वेबसाइट रजिस्टर्ड कर उस पर अध्ययन कर आंकड़े व रैंक जारी करने वाले ब्लॉग सेतु पर आपका न्यूज पोर्टल 126 की रैंक पर पहुच गया है यदि आपका इसी प्रकार सहयोग व आशीर्वाद रहा तो एक दिन वो शुभ समय जरूर आएगा जब कोंच कानपुर व बनारस से संचालित होने वाला E&E न्यूज पोर्टल ब्लॉगसेतु पर नंबर 1 की रैंक पर शुमार हो जायेगा एक बार पुनः प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सज्जनों का आभार प्रकट करता हूँ।


शाहिद अजनबी
संस्थापक

पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक

महेन्द्र चन्देरिया/ रवि यादव
सम्पादक

कृष्णा पण्डित वाराणसी
यूपी हैड





समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment