लखनऊ-मानकनगर अंतर्गत अवध चौरहे पर कबाब पराठे की दुकान लगाने वाले छंगा से मानकनगर थाने के सिपाही कृष्ण कुमार ने कबाब पराठे पैसा मागने पर पीट पीटकर किया लहूलुहान, मामला थाने पर। पीड़ित-8957031770
इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति E&E News उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार E&E News के नहीं हैं, तथा E&E News उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
0 comments:
Post a Comment