कुर्की के बाद पकड़ा गया दहेज उत्पीड़न का आरोपी

उरई। दहेज उत्पीड़न के मुकदमें में वांछित आरोपी उसके घर की कुर्की होने के बाद आज अचानक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
 मोहल्ला सूर्य नगर निवासी राजेश वर्मा की पत्नी रेनू वर्मा ने कानपुर में डेढ़ वर्ष पहले एजेएम कोर्ट में दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा उसे मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मुकदमा लिखाया गया। जिसमें राजेश के अलावा उसके पिता नानक चन्द्र व मां को भी आरोपित किया गया था। इस मामले में राजेश वारन्ट जारी होने के बावजूद अदालत के सामने नहीं पहुंचा तो अदालत ने उसे फरार घोषित कर उसकी कुर्की के आदेश जारी कर दिये। नतीजतन गत 11 अगस्त को कानपुर की पुलिस ने उरई कोतवाली पुलिस की सहयोग से उसके घर की घेराबन्दी कर उसका सारा सामान उठाकर अपने कब्जे में कर लिया।
 इसी बीच आज राजेश एक दूसरे मुकदमे में गवाही देने के लिये अदालत जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी। राजेन्द्र नगर चैकी इंचार्ज अरूण कुमार तिवारी ने तत्काल दविश देकर राजेश को अपनी हिरासत में ले लिया। फिलहाल राजेश पुलिस चैकी में कुर्सी पर बैठा हुआ था। जैसे ही कैमरे में उसकी तस्वीर कैद करने की कोशिश की गयी उसने हाथ की आड़ करके अपना चेहरा छुपा लिया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment