सीओ सिटी डॉ जंगबहादुर सिंह से स्वाट टीम की शिकायत

स्वाट टीम पर बुरी तरह से मारने पीटने का आरोप


उरई।। चोरी के संदेह में आज स्वाट टीम कोंच बस स्टैंड पर एक बैलडिंग की दुकान पर कहर बनकर टूटी। टीम के पुलिस कर्मियों ने कई मैकेनिकों को महज चोरी की संदेह में न सिर्फ पटक-पटक कर पीटा, बल्कि उन्हें उठाकर पुलिस लाइन ले गए। बाद में घटना को लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के तमाम लोग पुलिस की बर्बरता की शिकायत लेकर सीओ कार्यालय पहुंच गए। सीओ ने भरोसा दिया कि किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी।
गौरतलब है कि मुहल्ला इंदिरा नगर निवासी अजय सोनी तीन लाख रुपये झोले में रखे हुए थे। कोंच बस स्टैंड पर एक दुकान के पास दो युवकों ने अजय सोनी का बैग गायब कर दिया। अजय को इसका अहसास होता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अजय सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस के बजाए स्वाट टीम मौके पर पहुंच गई और उस दुकान में काम करने वाले युवकों मैकेनिकों को बेरहमी से पीटा जिसके सामने से अजय के साथ टप्पेबाजी हुई थी। चांद कल्लू, जितेंद्र को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा। जबकि उन लोगों का कहना था कि अजय के साथ हुई टप्पेबाजी में उनका कोई हाथ नहीं है। युवक को उन लोगों ने दुकान के सामने बैग लिये देखा जरूर था। पुलिस ने चोरी के संदेह में दुकान में मौजूद युवकों को बुरी तरह से पीटा। हालांकि घटना को लेकर बाद में कोंच बस स्टैंड के लोग एकजुट हो गए और स्वाट टीम की शिकायत लेकर वे लोग सीओ कार्यालय पहुंच गए। पुलिस सीओ सिटी डा. जंग बहादुर सिंह ने शिकायत लेकर आये लोगों को भरोसा दिया कि किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी। उधर, अजय सोनी के साथ हुई तीन लाख रुपये की टप्पेबाजी को लेकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment