Krishna padit
E&E News UP Head
(गेंहू के साथ घुन भी पिस्ता है
ये आप बीती सोनू नमक युवक की है)
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का निवासी जो बीती रात दो पछो के बीच हो रहे झगडा में उसे भी चोट लग गई सोनू के बयान अनुसार वह अपनी दुकान बन्द कर के सिगरा की तरफ से अपने घर की तरफ से जा रहा था तब उसी रास्ते में दो पछो में झगड़ा हो रहा था तो सोनू वहां गया तो उसने देखा की एक पछ उसके पहचान के थे तो दूसरे पछ के लोगो ने उसे भी मारने लगे उसे मरखता देख कर क्षेत्रीय लोगो ने 100 नंबर पे फ़ोन कर के पुलिस को सुचना दिया पुलिस के आने तब तक उन लोगो ने उसे मर कर अधमरा कर के वही झोड़ कर भाग निकाले सोनू वही पर जमीन पे खून से लतपत पड़ा रहा सिगरा थाना की फैन्टाम पहुची तो सोनू को तुरन्त कबीरचौरा असपताल लाया गया वहा उसका इलाज हुवा और मेडीकल कराया गया
सोनू के बयान के अनुसार लक्सा थाना के निवासी बाबू यादव ने उसे मारा और उस पर पटिया से भी वार किया 15000 /-रुपये मोबाइल भी छीन ले गए इस बयान के अनुसार सिगरा थाने में NCR दर्ज़ किया गया हैं
E&E News UP Head
(गेंहू के साथ घुन भी पिस्ता है
ये आप बीती सोनू नमक युवक की है)
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का निवासी जो बीती रात दो पछो के बीच हो रहे झगडा में उसे भी चोट लग गई सोनू के बयान अनुसार वह अपनी दुकान बन्द कर के सिगरा की तरफ से अपने घर की तरफ से जा रहा था तब उसी रास्ते में दो पछो में झगड़ा हो रहा था तो सोनू वहां गया तो उसने देखा की एक पछ उसके पहचान के थे तो दूसरे पछ के लोगो ने उसे भी मारने लगे उसे मरखता देख कर क्षेत्रीय लोगो ने 100 नंबर पे फ़ोन कर के पुलिस को सुचना दिया पुलिस के आने तब तक उन लोगो ने उसे मर कर अधमरा कर के वही झोड़ कर भाग निकाले सोनू वही पर जमीन पे खून से लतपत पड़ा रहा सिगरा थाना की फैन्टाम पहुची तो सोनू को तुरन्त कबीरचौरा असपताल लाया गया वहा उसका इलाज हुवा और मेडीकल कराया गया
सोनू के बयान के अनुसार लक्सा थाना के निवासी बाबू यादव ने उसे मारा और उस पर पटिया से भी वार किया 15000 /-रुपये मोबाइल भी छीन ले गए इस बयान के अनुसार सिगरा थाने में NCR दर्ज़ किया गया हैं
0 comments:
Post a Comment