कोंच। कोतवाली पुलिस ने बीती देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 38 क्वार्टर अबैध शराब के बरामद हुये हैं। यहां दिलचस्प यह है कि क्वार्टर्स में दारू तो देसी है लेकिन लेबिल रेड रॉयल व्हिस्की के लगे हैं जो शराब के अबैध निर्माण की ओर भी इशारा करते हैं।
बीती देर शाम सुरही चौकी इंचार्ज दरोगा दिनेश यादव अपने हमराही सिपाहियों विवेककुमार व राजीवकुमार के साथ पहाडग़ांव नाका के पास गश्त कर रहे थे तभी दो संदिग्ध लोगों पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस ने उन्हें टोका तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम मजबूतसिंह, रामजी पुत्रगण अवधविहारी निवासी ग्राम नरी थाना कैलिया बतये गये हैं, उनकी तलाशी में 38 क्वार्टर शराब के बरामद हुये हैं। उल्लेखनीय यह है कि क्वार्टर्स में शराब तो देसी भरी है लेकिन उनके ऊपर रेड रॉयल व्हिस्की का लेबिल चस्पा किया गया है जो इस बात की साफतौर पर चुगली करते हैं कि शराब का निर्माण भी अबैध ढंग से किया गया है। यह भी लिखा था कि उक्त शराब पंजाब सप्लाई की है। फिलहाल, संबंधित धाराओं में दोनों भाइयों का चालान कर दिया गया है।
बीती देर शाम सुरही चौकी इंचार्ज दरोगा दिनेश यादव अपने हमराही सिपाहियों विवेककुमार व राजीवकुमार के साथ पहाडग़ांव नाका के पास गश्त कर रहे थे तभी दो संदिग्ध लोगों पर उनकी नजर पड़ी। पुलिस ने उन्हें टोका तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम मजबूतसिंह, रामजी पुत्रगण अवधविहारी निवासी ग्राम नरी थाना कैलिया बतये गये हैं, उनकी तलाशी में 38 क्वार्टर शराब के बरामद हुये हैं। उल्लेखनीय यह है कि क्वार्टर्स में शराब तो देसी भरी है लेकिन उनके ऊपर रेड रॉयल व्हिस्की का लेबिल चस्पा किया गया है जो इस बात की साफतौर पर चुगली करते हैं कि शराब का निर्माण भी अबैध ढंग से किया गया है। यह भी लिखा था कि उक्त शराब पंजाब सप्लाई की है। फिलहाल, संबंधित धाराओं में दोनों भाइयों का चालान कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment