यौन उत्पीडन का शिकार होने से मिस इंडिया ने छोड़ा बॉलीवुड








'आशिक बनाया आपने', 'चॉकलेट', 'रकीब', 'ढोल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं मिस इंडिया 2003 तनुश्री दुत्ता  ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और फिल्मी परदे से गायब हो गईं, मगर जल्द ही वह एक बार फिर अभिनय करती नजर आएंगी। बता दें कि अमेरिकी नागरिकता मिलने के बाद वह विदेश चली गईं, मगर अब वह भारत लौट आई हैं। हमारे साथ बातचीत में उन्होंने फिल्में छोड़ने की वजह, नेपोटिज़म, अध्यात्म जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी... 


जान का खतरा हो गया था 
इंडस्ट्री छोड़ने का सबसे बड़ा कारण सभी को पता है। 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान मेरे साथ हुए हादसे ने मुझे झकझोर कर रख दिया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा हो सकता है। सीनियर ऐक्टर (नाना पाटेकर) के साथ हुए उस पंगे ने मुझे डरा दिया था। मुझे याद है उस वक्त मेरा मैनेजर भी मुझे छोड़कर भाग गया था। मेरी गाड़ी पर हमला किया गया। मेरे और परिवार वालों को जान का खतरा हो गया था। चारों तरफ मेरे बारे में नेगेटिव बयान दिए जा रहे थे। टीवी पर चल रहा होता था कि इस लड़की को इंडस्ट्री से बाहर निकाल देंगे। मैं यह सब देखकर सुन्न हो गई थी। मैं इतनी कांप चुकी थी कि मुझे सेट पर जाने से डर लगता था। मैं काम नहीं करना चाहती थी, इमोशनली थक चुकी थी। वहीं दूसरी ओर अपने काम से भी संतुष्ट नहीं थी। मुझे लगता था कि मेरे बाद आईं अभिनेत्रियां मुझसे आगे निकल रही हैं, बेहतर कर रही हैं और मैं अभी भी कहीं फंसी पड़ी हूं। मेरे काम को कोई प्रोत्साहित करने वाला नहीं था। 









#MeToo अभियान के जरिए हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां उन पर हुई यौन शोषण जैसे आरोप जड़ चुकी हैं। इस अभियान की बदौलत हॉलीवुड निर्देशक हार्वे वीनस्टीन से जुड़े कई यौन शोषण के मामलों को भी अभिनेत्रियों ने बताया है। #MeToo अभियान का असर कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भी पड़ा और अपने ऊपर हुए यौन शोषण का उन्होंने भी खुलासा किया। अब इस अभियान पर बात करते हुए अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने खुद पर हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया
है। आशिक बनाया आपने', 'चॉकलेट' और 'ढोल' जैसी फिल्मों से सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता #MeToo अभियान पर बात करते हुए कहती हैं कि यह अभियान भारत में तब तक स्वीकार नहीं होगा जब तक की उनके साथ हुई यौन शोषण की घटना को लोग न जान लें। साथ ही तुनश्री ने भारतीय समाज पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस समाज से उनका भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है। अपनी बात को विस्तार से बताते हुए अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कहा है कि एक आइटम नंबर में इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया तो किस तरह के राजनीतिक पार्टी के कुछ नेताओं ने उनकी कार के साथ तोड़-फोड़ करनी शुरू दी थी। अपने साथ हुए उत्पीड़न पर बात करते हुए तनुश्री ने कहा- यह घटना साल 2008 की है जब वह हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग कर रही थीं। उस समय उनके साथ जो हुआ सच में हैरान करने वाला था। 
कलाकार का नाम लिए बिना तनुश्री दत्ता आगे कहती हैं कि फिल्म में एक आइटम नंबर के दौरान हीरो उनको गलत तरीके के छू रहा था और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। साथ ही वह उन्हें इंटीमेट होने के लिए दबाव डाल रहा था। इसके बाद जब तनुश्री ने हीरो की बात नहीं मनी तो इससे परेशान होकर हीरो ने कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा तुनश्री दत्ता की कार के साथ तोड़फोड़ कर दी थी। 





CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment