मुंबई:
केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड से कई लोग आगे आए हैं. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए हैं. सुशांत ने बैंक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर ‘जो तुम चाहते थे वह पूरा हुआ दोस्त, तुमने मुझे इस लायक बनाया है, इसलिए अपने आप पर गर्व करना, तुमने वही किया जिसकी जरूरत थी, ढेर सारा प्यार’.ुशांत ने जो किया वह बताता है कि वह कितने सोफ्ट हार्ट वाले इंसान हैं. आपको बता दें हाल ही में सुशांत तीन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिनमें केदरनाथ, सोन चिरैया और किजी और मैनी (द फॉल्ट इन अवर स्टार्स की रीमेक) शामिल हैं. किजी और मैनी के बारे में बात करते हुए सुशांत ने बताया कि इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा हैं जो इस फिल्म से अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म के गाने ए आर रहमान द्वारा बनाए गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए हैं. |
E&E न्यूज़
रिपोर्ट
–शिखा वर्मा
0 comments:
Post a Comment