बिग बॉस 12- इस पॉर्न स्टार ने एंट्री के लिए माँगे पूरे 95 लाख !

मुम्बईImage result for blushing salmaan



बिग बॉस के इस नए सीजन में 21 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें 3 सेलेब जोड़ी और 3 कॉमनर जोड़ियां होंगी. इस तरह से कुल 12 कंटेस्टेंट्स हुए. इनके अलावा बाकी बचे 9 कंटेस्टेंट्स में से 3 सेलेब होंगे और 6 कॉमन कंटेस्टेंट. इस बार बिग बॉस सीजन में और भी ज्यादा तड़का लगने वाला है. 21 कंटेस्टेंट्स का यह अजब कॉम्बिनेशन भरपूर एंटरटेनमेंट लाएगा.






होने जा रहा बिग बॉस 12 का आगाज़


Image result for BIG BOSS 12



खास बात यह है कि ये सेलेब्स इस बार अच्छी खासी रकम लेकर शो का हिस्सा बन रहे हैं. फिल्मीमॉन्की में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इन सेलेब कंटेस्टेंट जोड़ियों में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली जोड़ी बॉलीवुड की नहीं है. बल्कि ये असमिया एक्ट्रेस माहिका शर्मा और डैनी डी की जोड़ी है.इस जोड़ी को एक हफ्ते के लिए 95 लाख रुपए दिए जाएंगे.
ब्रिटिश अडल्ट स्टार डैनी डी शादीशुदा हैं लेकिन फिलहाल वह माहिका को डेट कर रहे हैं. माहिका और डैनी का अपना एक प्रोडक्शन हाऊस है. इसके अलावा उनकी असेट्स की बात करें तो उनके पास 7 हेलीकॉप्टर हैं.

Image result for पोर्न स्टार बिग बॉस















CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment