ब्रेकिंग न्यूज××××


वाराणसी: पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह बदहाल है इस बात का अंदाजा इन आकड़ों से लगाया जा सकता है। ट्रैफिक विभाग लोगों को ट्रैफिक सेंस सिखाने के प्रयास में महज एक माह में ही सवा करोड़ का जुर्माना वसूल, सूबे में नंबर वन बन गया। एसपी ट्रैफिक डा. वीएन तिवारी के नेतृत्व में चलाये गये यातायात माह में वाराणसी ने एक करोड़ पच्चीस लाख (1,25,24,500) रुपया जुर्माना वसूलने का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश का कोई भी जिला इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है। इस कीर्तिमान के लिए एडीजी ट्रैफिक अनिल अग्रवाल ने वाराणसी के एसपी ट्रैफिक समेत पूरी टीम को बधाई दी। छोटा जिला होने के बावजूद मथुरा दूसरे स्थान पर है एडीजी ने मथुरा की टीम को भी बधाई दी है।




⚡रिकार्ड कायम करने में इनकी रही अहम भूमिका

शहर के थानाध्यक्षों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवानों की अथक मेहनत और ईमानदारी का नतीजा है कि आज बनारस नंबर वन बन गया है। एसपी ट्रैफिक डा.वीएन तिवारी नाम लेते हुए अपने पुलिस कर्मियों को शाबासी दी। उन्होंने बताया कि एचसीपी कमलेश कुमार, मुमताज अहमद, कन्हैया सिंह, और हेड कांस्टेबल बालमुकुंद, सुनील सिंह, सुनील यादव, संजय यादव, आशीष तिवारी, विनीत यादव, अरविन्द सरोज, मनोज कुमार सिंह, दीनेश यादव जैसे जवानों की बदौलत ये रिकार्ड बन पाया है।

⚡किस जिले में कितनी हुई वसूली

जुर्माना वसूली में वाराणसी पहले नम्बर पर है और दूसरे नंबर पर मथुरा है। मथुरा ने 64 लाख रुपया, तीसरे स्थान पर अलीगढ़ 68 लाख, चौथे स्थान पर इलाहाबाद 62 लाख, पांचवे स्थान पर नोयड और गाजियाबाद 56-56 लाख, छठें स्थान पर आगरा 51 लाख, मुजफ्फरनगर 39 लाख, लखनऊ 23 लाख, गोरखपुर 22 लाख का जुर्माना वसूल किया। पूरे प्रदेश की जुर्माना राशि लगभग छह करोड़ है। 

⚡वसूली में रोहनिया थाना बना नंबर वन

शहर के सभी थानों में कुल 80,56,950 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है इसमें सबसे अव्वल थाना रोहनिया है। रोहनिया थाना क्षेत्र से 5,65,600 लाख, दूसरे स्थान पर बड़ागांव 4,93,200 लाख, तीसरे स्थान पर लंका4,48,900, मिर्जामुराद 4,85,000, फूलपुर 4,50,300, चौबेपुर 3,89,450, मण्डुवाडीह 3,49,300, चोलापुर 3,26,300, कपसेठी 3,97,450, जन्सा 3,74,550, चेतगंज 3,02,400, शिवपुर 2,94,750, रामनगर 2,87,850, आदमपुर 2,87,850,भेलूपुर 2,78,400 चौक 2,43,800,जैतुपुरा 2,27,700,सिगरा, 2,08,550, कैंट 1,53,400 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।

एसपी ट्रैफिक ने बताया पूरे महीने में सवा करोड़ रुपया जुर्माना वसूला गया और 1066 वाहनों को सीज किया गया। 25461 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटा गया। इसके अलावा 1070 को शमन जारी किया गया है।
        !!कृष्णा पंडित !!

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment