आज बनारस शहर में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास

एक इमारत में आग लग गई जिसकी सूचना एक छोटे बच्चे ने फायर ब्रिगेड को दी।आग लगने पर चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था।लोग काफी घबरा गए और इसी बीच यह बच्चा  इशान मृत्युंजय जो डी पी एस वाराणसी में कक्षा 2 का छात्र है उसने अपने पिता के मोबाइल से फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर  पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन यदि इसमें थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो बहुत बड़ी क्षति हो सकतीं थी।सभी लोगो ने इशान के साहस और सूझ बूझ के लिए उसकी जम कर  सराहना  की।

: भेलूपुर थाना अंतर्गत रानीपुर में पकड़ा गया है बच्चा चोर दो बच्चों को घर के बाहर से पैसे दे कर अपहरण कर ले कर भागने की था फिराक में। नागरिको ने पकड़ कर सौपा पुलिस को ।

🔹सिगरा:जय प्रकाश नगर में फरसे के प्रहार से युवक चिन्टू गौन्ड को किया घायल! परिजन थाने पहुचे !
युवक के भाई का नंबर- 8799543604

प्रदेश के DGP के यहां तिलकोत्सव में शामिल होने 15 को जौनपुर आएंगे मुख्यमन्त्री !

जौनपुर । कल रविवार 15 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव जिले के मुंगराबादशाहपुर में प्रदेश के DGP जगमोहन यादव के घर पर तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने आ रहे हैं ।इस मौके पर मुंगराबादशाहपुर थाना के नवनिर्मित भवन का मुख्यमन्त्री लोकार्पण कर सकते हैं ।
प्रशासनिक सूत्रो के अनुसार अभी तक प्रोटोकाल नही आया है लेकिन मुख्यमन्त्री कार्यालय से तैयारी पूरी रखने का आदेश आ चूका है ।
मुंगराबादशाहपुर में प्रशासन ने सार्वजनिक डिग्री कालेज में हेलीपैड बना दिया है । मुंगरा से तरहटी तक की सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है । DM और SP समेत कई अधिकारी मुंगराबादशाहपुर पहुचकर तैयारी का जायजा ले रहे हैं ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment