पवित्र त्योहार राखी

वाराणसी !!
कृष्णा पंडित
भाई-बहनअके पवित्र त्योहार राखी के नजदीक आते ही शहर के चौक चौराहों में राखी की दुकानें सज गई हैं। रक्षा बंधन के अब दो-तीन दिन ही रह गए हैं। त्योहार की तिथि करीब आते ही शहर के हर चौक चौराहों पर राखी की दुकानें सज गई हैं। बहनें अपनी-अपनी पंसद की राखियां खरीदने में जुट गई हैं। वे दूर-दराज काम करने वाले भाइयों के लिए राखी डाक के माध्यम से भेजने लगी हैं। बुधवार को इसका खासा असर देखा गया। बहनें राखी की दुकानों में झूंड के झूंड राखी खरीदती देखी गईं। दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां बिक्री के लिए सजी हैं। खास बात यह है कि बाजार में चाइनीज राखियां भी बहनों को खूब आकर्षित कर रही हैं। आम दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रतिदिन राखी खरीदते देखे जा रहे हैं।

राखी को लेकर मिठाई की दुकानें भी सजने लगे हैं। इसके लिए बहनें विशेष तैयारी में लगी हैं। गांवों से लेकर शहर तक राखी त्योहार को लेकर सुगबुगाहट देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस त्योहार की अलग ही रौनक है। जिस किसी बहन का भाई बाहर पढाई काम कर रहा है, उसके लिए बहनें डाक के माध्यम से राखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में नजर आ रही हैं। पोस्ट ऑफिस स्थित डाकघर अन्य डाकघरों में राखी पार्सल की जा रही है। लोगों की पसंद को देखते हुए बाजार में राखी मंगाई गई है। शहर के मुख्य बाजार ,चौक, चौराहों में लगी दुकानों में पांच रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक की आकर्षक रंग बिरंगी राखियां मिल रही है। एक दुकानदार ने बताया कि इस वर्ष जनरल राखी के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्टून, मोटू-पतलू, डोरेमन, टॉम एंड जेरी मोतियों से सजी राखिया भी उपलब्ध है। दुकानदारो ने बताया कि बच्चों की पसंद वाली कार्टून मोती राखी अधिक मात्रा में बिक रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष अधिक कमाई की उम्मीद है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment