दिल्ली में विश्‍व व्‍यापार मेले की हुई शुरुआत दिल्ली-


राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व व्यापार मेले का उद्घाटन किया। विश्व व्यापार मेला इस बार 'मेक इन इंडिया' के रंग से सराबोर नजर आएगा. मेले में स्मार्ट सिटी, मॉडल गांव, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व जन-धन समेत करीब 10 योजनाओं का जिक्र होगा।
इस बार मेले में 10 से 15 लाख देशी-विदेशी लोगों के पहुंचने का अनुमान है. विश्व व्यापार मेले में अफगानिस्तान को साझीदार देश, बांग्लादेश को फोकस देश व गोवा और झारखंड को साझीदार राज्य बनाया गया है. मध्य प्रदेश को फोकस राज्य का दर्जा दिया गया है।
इस मेले में 7000 से भी अधिक भारतीय एवं विदेशी फर्म्स भाग ले रही हैं. इस बार स्कूली बच्चे भी बिजनेस के दिनों में यानी 14 से 18 नवंबर के बीच भी सामान्य टिकटों पर मेले में प्रवेश पा सकते हैं. बच्चों के लिए इन दिनों में भी शुल्क 30 से 50 रुपये के बीच होगा. इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 नवंबर के बजाय मेले की शुरुआत से ही आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment