नहटौर :

स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर हर वर्ष 14 नवम्बर को मनाये जाने वाला "बाल दिवस" स्कूल कालेजों में हर्षोल्लाष से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर दरबार गुरूगद्दी फुलसन्दा द्वारा संचालित  पारब्रह्म पब्लिक स्कूल में 'एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा' मंत्र के प्रतिपादक ऋषि बाबा फुलसन्दे वालों ने नेहरू जी के जीवन एंव वृतान्त पर दृष्टि डाली तथा विधार्थियों से महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलने का आवहान किया. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं अत: उन्हें सद्मार्ग पर चलना होगा ताकि देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके.कार्यक्रम के समापन्न के बाद प्रसाद वितरण किया गया.

उधर एस.जी.एल पब्लिक स्कूल में भी इस अवसर पर क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कबड्डी में नेहरू हाउस व क्रिकेट में आजाद हाउस ने जीत हासिल की. क्रिकेट में आजाद हाउस के खिलाडी अनमोल शर्मा सात विकेट लेकर मैन ऑफ द् मैच रहे.

इसके अतिरिक्त राम सरन सिंह इंटर कालेज फुलसंदा, राम सिंह स.वि.मं. इंटर कालेज खोशपुरा, शिवानी पब्लिक हाई स्कूल नरगदी, जनता इंटर कालेज नहटौर, चाचा नेहरू इंटर कालेज बालापुर सहित नहटौर स्थित सभी स्कूल कॉलेजों में बाल दिवस मनाया गया.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment