कोर्ट परिसर में दो वकीलों ने महिला से की बदसुलूक


दिल्ली- कड़कड़डूमा अदालत में अपनी तारीख पर सुनवाई के लिए पहुंची एक महिला ने दो अधिवक्ताओं पर बदसुलूकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अधिवक्ताओं पर अदालत परिसर के भीतर उससे अभद्र व्यवहार व पति सहित एक अन्य व्यक्ति से मारपीट का आरोप लगाते हुए फर्श बाजार थाने सहित पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत दी है। पीड़िता ने बताया कि उन्हें आरोपियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।
पूर्वी गोकलपुर निवासी महिला ने शिकायत में बताया है कि पति के साथ 16 अक्टूबर को कड़कड़डूमा अदालत में अपनी तारीख पर आए हुए थे। जज के अवकाश पर होने से अगले दिन की तारीख लगा दी गई। यहां दो अधिवक्ताओं एसएस ¨सह व तरुण सिंह ने रास्ता रोककर कोर्ट परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया और छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान कई लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, मगर अधिवक्ता होने के नाते कोर्ट में उनके कई परिचित मौके पर पहुंच गए और फिर उनके पति व अन्य व्यक्ति से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने दोबारा अदालत परिसर में नजर आने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गंभीर आपराधिक मामलों में फंसाने की भी धमकी दी। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उनके खिलाफ झूठे आरोपों के मामले दर्ज कराए हुए हैं।
-----------------------------------
कोई भी व्यक्ति अदालत परिसर में इस तरह कृत्य को अंजाम देता है, तो कभी भी उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। अगर किसी महिला के साथ अदालत परिसर में मारपीट हुई है, तो शाहदरा बार एसोसिएशन इस घटना की कडी निंदा करती है।

- महेश शर्मा, अध्यक्ष, शाहदरा बार एसोसिएशन।
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment