राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आम लोगों को कैंसर और हृदय रोग के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां अब बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में इस रिटेल आउटेलट का उद्घाटन किया। अमृत फार्मेसी इसके लिए एम्स में अपना रिटेल काउंटर खोल रही है।
कैंसर के उपचार के लिए कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाला 'डोसेटैक्सेल इजेंक्शन 93 प्रतिशत की छूट के साथ 888.75 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी बाजार कीमत 13440 रुपए है। इसी तरह, काबोप्लेटिन 450 मिलीग्राम की दवा 1316.25 रुपये में मिलेगी, इसकी बाजार में कीमत 2561.57 रुपये है।
इन दवाइयों की खुदरा बिक्री 16 नवंबर से भारत सरकार की स्वामित्व वाली एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) के तहत काम करने वाली अमृत फार्मेसी के जरिए की जाएगी।
गौरतलब है कि देश में हर साल कैंसर के 700,00 रोगियों का पता चलता है। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 28 लाख लोगों को जीवन में कभी न कभी कैंसर होता है और इस बीमारी के कारण हर साल 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
रिपोर्ट-ऋषि राज
news
0 comments:
Post a Comment