रेस्क्यू ऑपरेशन में छुड़ाए गए 14 मासूम दिल्ली-


राजधानी के नबी करीम इलाके से 14 नाबालिग बच्चों को रिहा कराया गया. छुड़ाए सभी बच्चों से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. 14 बच्चों में चार नेपाल, एक झारखंड और नौ बिहार के थे. इन बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके लिए एनजीओ और पुलिस को चार टीमों में बांटा गया. एसडीएम ने तैयारियों का आखिरी जायजा लिया. 20 मिनट के बाद सभी पहाड़गंज के नबी करीम इलाके में पहुंच गए।
रेस्कयू टीम नबी करीम इलाके में अचानक एक अंधेरे छोटे कमरे में घुसी. ऐसी हालात में आप छोटे-छोटे बच्चे काम कर रहे थे. वहां के हालात को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया. उसके बाद अफरा-तफरी के माहौल में बच्चों को एक-एक कर के बाहर निकाला गया.
एसडीम चंद्रशेखर ने बताया कि बच्चों की काउंसलिंग और एमएलसी कराने के बाद रेस्कयु किए गए बच्चों को सीडबल्यूसी में पेश किया गया. बच्चों को सीडब्ल्यूसी के सुपरविजन में चाइल्ड होम में रखा जाएगा. चाइल्ड लेबर और जुविनायल एक्ट के तहत फैक्ट्री मालिकों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment