PCR टीम ने डकैती की कोश‍िश नाकाम की दिल्ली-


दिल्ली के बाहरी इलाके में एक पीसीआर टीम ने हवा में गोलियां चलाकर एक फैक्ट्री में हो रही लूटपाट की कोशिश को नाकाम कर दिया. बदमाश मौके पर ही अपना सामान छोड़कर भाग गए.
-मामला बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके का है. बीती रातपीसीआर कर्मियों को एक डकैती के बारे में फोन पर सूचना मिली. पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों को वहां एक सुरक्षा गार्ड मिल गया. सुरक्षा गार्ड कमलेश ने डकैतों के बारे में पुलिस को बताया. पुलिसकर्मियों ने डकैतों को ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने पथराव शुरु कर दिया.
ऐसे में पुलिस ने उन्हें डराने और आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के लिए हवा में गोलिया चलाई. गोलियों की आवाज़ सुनकर बदमाश के होश उड़ गए. और वे बिना डकैती किए ही मौके से फरार हो गए.
अतिरिक्त आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि डकैत मौके पर हथोड़े और लोहे की छड़ समेत अपने औजार छोड़कर भाग गए. पुलिस के मुताबिक यह सारा सामान बदमाशों ने फैक्ट्री में सेंध लगाने के लिए इस्तेमाल किया था. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment