मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन करोड़ रुपये खर्च किए

भोपाल
एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि फरवरी में अमेरिका के पांच दिन के दौरे पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन करोड़ रुपये खर्च किए।

मुख्यमंत्री के साथ गए शिष्टमंडल में आठ लोग शामिल थे। आरटीआई से खुलासा हुआ है कि दौरे के दौरान निवेशकों को महंगे तोहफे भी दिए गए।
अजय दुबे नाम के शख्स ने आरटीआई लगाई थी जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि दौरे के दौरान अमेरिकी बिजनस लीडर और संभावित निवेशकों से मुलाकात को दौरान शिष्टमंडल ने तोहफे पर 1,98,421 रुपये खर्च किए।
आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि मेहमानों को तोहफे के रूप में 119,990 रुपये के 10 ऊनी शॉल दिए गए, जो 78,431 रुपये के टाई और चांदी की मूर्तियों से अलग हैं। यह दौरा यूएस-इंडिया बिजनस काउंसिल के निमंत्रण के बाद 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच हुआ था।
आरटीआई में बताया गया है कि होटल और हवाई किराए पर 30 लाख रुपये का खर्च आया और टैक्सी के किराए पर 25 लाख का खर्च। दैनिक भत्तों पर 6 लाख रुपये का खर्च आया है तो 'फ्रेंड्स फॉर एमपी कॉन्क्लेव' के आयोजन स्थल का किराया 1.30 करोड़ रुपये था।
आरटीआई लगाने वाले अजय दुबे ने बताया, 'मुख्यमंत्री अपने दूसरे विदेशी दौरे में स्वीडन जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनके दौरे को रद्द कर दिया। यूएस के पांच दिनी दौरे पर 3 करोड़ रुपये खर्च करना बहुत ज्यादा था। मध्य प्रदेश जैसे राज्य के लिए तो यह और भी ज्यादा रकम है। एक ओर जहां व्यापम जैसा मुद्दा मध्य प्रदेश में गहरा रहा था, वह अमेरिका में थे।'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment