टेस्टी टिफ़िन स्नैक्स आपके बच्चों के लिए !

बच्चों के टिफ़िन के लिए हेल्दी  स्नैक्स !


चीज से भरपूर पास्ता खाने का मन है तो यह पैन पास्ता सिर्फ 20 मिनट में ही बनकर तैयार हो जाएगा. स्वाद ऐसा होगा कि क्या बच्चे और क्या बड़े, सभी आपकी तारीफ करेंगे. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    2 कप उबला हुआ पास्ता
    2 चम्मच मक्खन
    एक कटोरी प्याज (बारीक कटा हुआ)
    2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
    2 बड़ा चम्मच चीज स्प्रेड
    4 बड़ा चम्मच मोजेरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ) 
    1/2 कप टोमैटो पास्ता सॉस
    3 चम्मच मैदा

पनीर हमेशा से अंडा का ऑप्शन माना जाता है क्योंकि दोनों ही हेल्दी होते हैं . ऐसे में आप एक बार खुद सोचें कि अगर आप दोनों को मिक्स कर कोई डिश बनाती हैं तो वह कितना हेल्दी होगा. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    4 अंडे 
    आधा कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
    1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
    2 हरी मिर्च
    1/2 कप मटर 
      नमक स्वादानुसार
      1 बड़ा चम्मच बटर 
      4 पतली-पतली रोटियां

    विधि

    - अंडा पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में बटर डालकर गर्म करें ( बटर को ज्यादा गर्म न करें )
    - बटर के गर्म होते ही हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें.
    - जब प्याज सुनहरा हो जाए तो टमाटर डालकर भूनें.
    - अब 2 अंडे को एक कटोरे में फेंट लें और इसे पैन में डालकर तब तक पकाएं जब तक कि यह सिक न जाए.
    - जब अंडा सिक जाए तो पनीर , काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें. 
    - अब दोबारा मीडियम आंच में पैन में बटर डालकर गर्म करें. आप चाहें तो तेल भी डाल सकती हैं .
    - पिघले हुए मक्खन में बचे हुए अंडे का घोल बनाकर इसे अच्छी तरह से फेंटते हुए पैन में डालें. 
    - ऊपर से काली मिर्च पाउडर और ऊपर से एक रोटी डाल दें.
    - 3-4 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
    - अब इसके ऊपर अंडे-पनीर का मिश्रण डालकर रोटी को रोल कर दें.
    - तैयार है पनीर-अंडा रोल. इसे टोमैटो सॉस या मेयोनीज के साथ सर्व करें.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment