भारत vs बांग्लादेश-स्पोर्टस अपडेट

174 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी भारतीय टीम ने दो ओवर में सात रन बना लिए हैं. शिखर दो रन तो रोहित पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहदी हसन ने दूसरा ओवर डाला.
21:22 
बांग्‍लादेश की तरफ से पहला ओवर कप्‍तान मशरफे मुर्तजा ने फेंका और सामना किया टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने. ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर रोहित ने अपना खाता खोला. भारत का स्‍कोर एक ओवर में चार रन है.
21:18 
भारत की पारी को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू किया है.
20:43 
एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 174 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवरों में 173 रनों पर सिमट गई.भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की बात करें तो सबसे ज्यादा 42 रन मेहदी हसन ने बनाए. मोर्ताजा ने 26 और महमदुल्लाह ने 25 रनों की पारी खेली
20:43 
50वां ओवर- और बांग्लादेश की टीम 173 रनों पर ऑल आउट
20:36 
49वां ओवर- भुवनेश्वर की तीसरी गेंद पर रुबेल हुसैन का कैच छूटा...वो भी जडेजा से...यकीन नहीं होता...
इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए.
स्कोर 9 विकेट पर 173 रन
20:31 
48वां ओवर- बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा, मेहदी हसन 42 रनों पर आउट, बुमराह को मिली कामयाबी
20:22 
46वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर मशरफे मोर्ताजा ने छक्का लगाया...गजब का शॉट
दूसरी गेंद पर भी छक्का...एक और गजब का शॉट
तीसरी गेंद पर विकेट...भुवी ने मोर्ताजा को आउट किया...बुमराह ने अच्छा कैच लपका...26 रनों पर आउट
ओवर खत्म स्कोर 8 विकेट पर 167 रन
20:22 
46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 155 रन हैं...मेहदी हसन और कप्तान मशरफे मुर्तजा क्रीज पर हैं
20:10 (IST)
44वां ओवर- भुवी के ओवर में 4 रन आए...बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 148 रन
20:05 (IST)
43वां ओवर- युजवेंद्र चहल की गेंद पर मेहदी हसन ने छक्का लगाया....कवर्स के ऊपर से सिक्स..क्या शॉट खेला है...स्कोर 144-7
19:59 (IST)
41वां ओवर- कुलदीप यादव ने चार रन दिए इस ओवर में...7 विकेट पर 132 रन.
19:52 (IST)
40वां ओवर- युजवेंद्र की चौथी गेंद पर मेहदी हसन ने छक्का लगाया...गजब का शॉट मिडविकेट के ऊपर से सिक्स गया. स्कोर 7 विकेट पर 128 रन.
19:46 (IST)
37वां ओवर- कुलदीप यादव के ओवर में 4 रन आए...कुलदीप गेंदबाजी तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहा है.
19:39 (IST)
36वां ओवर- बुमराह ेंदबाजी कर रहे हैं...पहली ही गेंद पर मेहदी हसन ने चौका लगाया...
आखिरी गेंद पर भी चौका...7 विकेट पर 115 रन
एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 174 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवरों में 173 रनों पर सिमट गई.भारतीय टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की बात करें तो सबसे ज्यादा 42 रन मेहदी हसन ने बनाए. मोर्ताजा ने 26 और महमदुल्लाह ने 25 रनों की पारी खेलीइससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया .टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिला है. रवींद्र जडेजा की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में वनडे मैच खेला था. इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. जडेजा 27 वनडे मैचों तक टीम से बाहर रहे.बांग्लादेश की बात करें तो उसने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मोमिनुल और रॉनी की जगह टीम में मुश्फिकुर रहीम और मुस्तिफिजुर रहमान को मौका मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैचों में आराम दिया गया था.टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-  रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराहबांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, नजमुल शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसादेक होसैन, मेहदी हसन, मशरफे मोर्ताजा, रुबेल होसैन और मुस्तिफिजुर रहमान।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment