रोहित शर्मा चूके! करी गलती

Asia Cup, Final:

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा अर्धशतक से चूके, 48 रन बनाकर आउट


एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश की ओर से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को अपने कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो चूक गए. रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन अपने अर्धशतक से 2 रन पहले वो आउट हो गए. रोहित शर्मा को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने आउट किया. हैरत की बात ये है कि रोहित शर्मा अपना बेस्ट शॉट खेलकर आउट हुए.रोहित शर्मा ने 18वें ओवर में अपना विकेट गंवाया. रोहित को रुबेल हुसैन ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे उन्होंने पुल किया लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े नजमुल इस्लाम ने रोहित का कैच लपक लिया और वो 48 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए जो सभी पुल शॉट पर ही आए थे.रोहित शर्मा आउट होते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए. अगर रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगा लेते तो वो एशिया कप में लगातार चार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान बन जाते. वैसे रोहित अर्धशतक से तो चूक गए लेकिन वो बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment